- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- कैफे में फिर हुआ युवती से दुष्कर्म,...
कैफे में फिर हुआ युवती से दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
डिजिटल डेस्क जबलपुर। शहर में संचालित टी-कैफे सेंटर्स की आड़ में चल रहे अनैतिक कार्यों के चलते आए िदन युवा वर्ग वारदातों का िशकार हो रहा है। कभी नशीले पदार्थ तो कभी िनयम िवरुद्ध तरीके से युवक-युवतियों को रूम उपलब्ध कराए जाते हैं, जिसके कारण कई छात्राएँ व युवतियाँ दुष्कर्म की िशकार हो चुकी हैं। ऐसा ही एक प्रकरण सोमवार को प्रकाश में आया जिसमें मदन महल थाना क्षेत्र के रानीताल गेट नंबर दो स्थित जी कैफे में एक युवती के साथ दुष्कर्म किया गया। तीन माह पूर्व हुई इस वारदात में युवती प्रेग्नेंट हुई और उसकी तबियत िबगडऩे के कारण उसके परिजनों ने थाने में िशकायत दी। पुलिस ने दुराचार का प्रकरण दर्ज कर मामले को जाँच में लिया है।
पुलिस का कहना है िक युवती की तबियत ज्यादा खराब थी, जिसके कारण उसे एल्गिन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीडि़ता के 164 के तहत कोर्ट में बयान होने के बाद कैफे संचालक के िखलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। मदन महल पुलिस ने बताया कि धनवंतरी नगर क्षेत्र में रहने वाली 22 वर्षीय युवती ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी मदन महल निवासी निक्की ठाकुर से दोस्ती थी। निक्की 20 अक्टूबर 2021 को उसे रानीताल गेट नंबर दो स्थित जी कैफे में ले गया। कैफे में निक्की ने शादी का झाँसा देते हुए जबरदस्ती उसके साथ रेप किया। पुलिस ने िनक्की ठाकुर की तलाश शुरू कर दी है।
Created On :   21 March 2022 10:41 PM IST