भक्ति का संदेश देते हुए निकली संत रविदास की शोभायात्रा

जगह-जगह हुए विभिन्न आयोजन, हुआ स्वागत भक्ति का संदेश देते हुए निकली संत रविदास की शोभायात्रा

डिजिटल डेस्क जबलपुर। संत रविदास महाराज के 645वें जन्मोत्सव पर संत शिरोमणि सद््गुरु रविदास आश्रम ग्वारीघाट के तत्वावधान में शोभायात्रा का आयोजन बुधवार को किया गया। डॉ. अंबेडकर चौक से शुरू हुई इस शोभायात्रा ने शहरवासियों को भक्ति एवं सामाजिक समरसता का संदेश भी दिया। इसी कड़ी में शहर भर में शाम तक जगह-जगह पूजन, हवन एवं प्रसाद वितरण भी हुआ।
समिति के कृष्णा चौधरी ने बताया कि शोभायात्रा में मुख्य अतिथि अखिल भारतीय संत रविदास अखाड़ा चित्रकूट के संत प्रकाश दास जी महाराज एवं विशिष्ट अतिथि अधि. राम राजराम, सेल्स टैक्स विभाग के पूर्व डिप्टी कमिश्नर एड. एनसी कुरील, समयलाल साकेत एवं समाजसेविका शांति देवी अहिरवार मौजूद थीं। दोपहर 2 बजे इस शोभायात्रा को मंडला के संत रविदास मंिदर के संस्थापक चमन लाल चौधरी एवं विजय रोहितास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इसके बाद सुंदर झांकियों, बैंड-बाजा, रथ एवं पालकी यात्रा सहित प्रतिमाओं से सुसज्जित यह शोभायात्रा ग्वारीघाट स्थित आश्रम में संपन्न हुई। जहाँ टीकाराम रवि,अरविंद चौधरी, यमेश एवं बालकिशन चौधरी की मौजूदगी में प्रसाद वितरण हुआ।
मानस भवन में सफाई कर्मियों का सम्मान
मानस भवन में माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन हुआ। इस दौरान शहर को स्वच्छ बनाने वाले कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संबोधन का सीधा प्रसारण करते हुए विधायक अशोक रोहाणी ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पहली बार संत शिरोमणि रविदास जयंती एक उत्सव के रूप में मनाई जा रही है। कार्यक्रम में स्वामी नरसिंह दास महाराज, संत गोपीनाथ महंत, पूर्व राज्यमंत्री शरद जैन, जीएस ठाकुर, अभिलाष पाण्डे, कमलेश अग्रवाल, रत्नेश सोनकर, डॉ. जितेन्द्र जामदार, शशिकांत सोनी, कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी. मौजूद थे।
भंडारा और महाआरती का आयोजन
बढ़ई मोहल्ला मदन महल में नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जगत बहादुर सिंह -"अन्नू-" ने महाआरती की। इस दौरान भंडारे का आयोजन कर उन्होंने नागरिकों से संत रविदास के संदेशों को आत्मसात करने का आह्वान भी किया। कार्यक्रम में राजेन्द्र रजक (कल्लू), अल्ला चौधरी, ठाकुरदीन चौधरी आदि मौजूद थे।
महाआरती एवं पूजन-अर्चन
रवि ज्योति रविदास उत्सव समिति द्वारा ठक्करग्राम वार्ड बाबा टोला में कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस दौरान विधायक लखन घनघोरिया ने महाआरती कर केक भी काटा। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राजेश दीवान एवं प्रेमचंद चौधरी आदि मौजूद थे।
ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी
संत रविदास जयंती पर ऑल इंडिया दलित एक्शन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष राजेन्द्र चौधरी, सूरज चौधरी एवं राजेन्द्र रामनाथन ने भी पूजन-अर्चन किया।
बसपा ने मंच लगाकर किया स्वागत
बहुजन समाज पार्टी द्वारा शोभायात्रा का स्वागत मंच लगाकर किया गया। इस मौके पर एड. लखन अहिरवार, दिनेश कुशवाहा, राकेश समुंद्रे एवं डॉ. सतपाल मानक आदि ने पूजन भी किया।
विहिप ने भी किया पूजन
सदर गली नंबर 10 में विहिप के शिवाजी प्रखंड ने पूजन-अर्चन कर समाज को संगठित करने का संकल्प भी लिया। इस दौरान विजय यादव, सचिन कनौजिया एवं विक्रम ठाकुर मौजूद थे।
बेलबाग तिराहा में कार्यक्रम
बेलबाग तिराहा में समाजसेवी राजेन्द्र कुमार रवि एवं डोम-डुमार महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामेश्वर गौतेल, नरेन्द्र रवि एवं अभिषेक चंदेल ने पूजन-अर्चन किया।

Created On :   16 Feb 2022 10:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story