- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- Got out of the house and hanged on the pretext of taking a bike
दैनिक भास्कर हिंदी: बाइक लेकर घूमने के बहाने घर से निकला और लगा ली फाँसी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बेलखेड़ा थानांतर्गत पिपरिया कला में युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिपरिया कला निवासी सोनू सिंह लोधी ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर करीब 12 बजे छोटा भाई धर्मेन्द्र लोधी, 21 वर्ष बाइक क्रमांक एमपी 20 एनपी 4272 को लेकर गाँव की ओर घूमने गया था। दोपहर लगभग 2-15 बजे लोगों ने बताया कि धर्मेन्द्र खेत किनारे लगे आम के पेड़ में रस्सी बाँधकर फाँसी पर लटका है। जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी और बाइक पेड़ के नीचे खड़ी थी। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जाँच में लिया है।
मामूली बात पर कटर से हमला
हनुमानताल थानांतर्गत आजाद नगर मोहरिया में एक असामाजिक तत्व ने युवक को रॉड मारकर घायल कर दिया। मोहरिया निवासी मोहम्मद अजीज 35 वर्षीय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोमवार की शाम करीब 6 बजे वह घर के पास खड़ा हुआ था, तभी सलीम ड्राइवर आया और बेवजह गाली-गलौज करने लगा। गाली देने से मना किया तो कटर जैसी चीज से हमला कर उसने गर्दन में चोट पहुँचा दी। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर-मण्डला सड़क पर नागाघाटी का पहाड़ फिर धसकने लगा, राहगीरों को खतरा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों की संख्या 276 हो गई
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 267 हो गई
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में 7 और कोरोना पॉजिटिव मिले, 250 पहुंचा आंकड़ा
दैनिक भास्कर हिंदी: जबलपुर में कोरोना - सामने आए दो नए मरीज - कुल संख्या हुई 243