बाइक लेकर घूमने के बहाने घर से निकला और लगा ली फाँसी

Got out of the house and hanged on the pretext of taking a bike
बाइक लेकर घूमने के बहाने घर से निकला और लगा ली फाँसी
बाइक लेकर घूमने के बहाने घर से निकला और लगा ली फाँसी

डिजिटल डेस्क जबलपुर । बेलखेड़ा थानांतर्गत पिपरिया कला में युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पिपरिया कला निवासी सोनू सिंह लोधी ने पुलिस को बताया कि सोमवार दोपहर करीब  12 बजे छोटा भाई धर्मेन्द्र लोधी, 21 वर्ष बाइक क्रमांक एमपी 20 एनपी 4272 को लेकर गाँव की ओर घूमने गया था। दोपहर लगभग 2-15 बजे लोगों ने बताया कि धर्मेन्द्र खेत किनारे लगे आम के पेड़ में रस्सी बाँधकर फाँसी पर लटका है। जाकर देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी और बाइक पेड़ के नीचे खड़ी थी। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जाँच में लिया है।
  मामूली बात पर कटर से हमला
हनुमानताल थानांतर्गत आजाद नगर मोहरिया में एक असामाजिक तत्व ने युवक को रॉड मारकर घायल कर दिया। मोहरिया निवासी मोहम्मद अजीज 35 वर्षीय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि सोमवार की शाम करीब 6 बजे वह घर के पास खड़ा हुआ था, तभी सलीम ड्राइवर आया और बेवजह  गाली-गलौज करने लगा। गाली देने से मना किया तो कटर जैसी चीज से हमला कर उसने गर्दन में चोट पहुँचा दी। पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।   
 

Created On :   10 Jun 2020 2:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story