शराब से मिल रहे पैसों का इस्तेमाल शबाब में कर रही सरकार - भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा का आरोप

Government misusing money from alcohol - BJP leader Narottam Mishra accused
शराब से मिल रहे पैसों का इस्तेमाल शबाब में कर रही सरकार - भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा का आरोप
शराब से मिल रहे पैसों का इस्तेमाल शबाब में कर रही सरकार - भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा का आरोप

डिजिटल डेस्क जबलपुर । भाजपा नेता एवं पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाया है कि वह शराब से मिल रहे पैसों का इस्तेमाल शबाब में कर रही है।  सरकार की नई शराब नीति के बारे में बोलते हुए उन्होंने कहा कि सरकार शराब की होम डिलीवरी कराने की तैयारी कर रही है । सरकार की इस नीति से प्रदेश केयुवा नशे का आदी हो जाएंगे ।  आप शुक्रवार को यहां भाजपा के हल्लाबोल कार्यक्रम में शामिल होने आए थे । श्रीमिश्रा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि मोदीजी ने देश में जीएसटी लागू कर दिया इसी का परिणाम है कि  सरकार  केवल पेट्रोल और शराब पर ही टैक्स लगा सकती है। श्री मिश्रा ने कहा कि सरकार इन पैसों का इस्तेमाल शबाब पर ही कर रही है। प्रदेश सरकार द्वारा प्रस्तावित आईफा अवार्ड  आयोजन को लेकर  कहा कि सरकार हीरो-हीरोइन को बुलाने पर करोड़ों रुपए खर्च करने जा रही है ।  स्थानांतरण  (ट्रांसफर) के नाम पर 800 करोड़ का स्थापना व्यय हो चुका है। भाजपा नेता नरोत्तम मिश्रा ने  आरोप लगाया कि सरकार के विमान खरीदने के लिए करोड़ों रू. व्यय करने जा रही है, लेकिन  बार-बार खाली खजाना का रोना भी रोती है ।  यदि सरकार के पास खाली खजाना हैं तो ये खर्च कहां से हो रहे हैं । उन्होने कहा कि सरकार किसानों का कर्ज माफ कर दे तो ज्यादा बेहतर होगा ।
 

Created On :   24 Jan 2020 7:40 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story