गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने सरकार लॉन्च करेगी सीड ट्रेसेब्लिटी सिस्टम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. केन्द्रीय कृषि मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि किसानों को अच्छी गुणवत्ता वाले बीजों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए सरकार शीघ्र ही सीड ट्रेसेब्लिटी सिस्टम लॉन्च करेगी। इससे बीज व्यापार क्षेत्र में गलत काम करने वालों पर अंकुश लगेगा। तोमर यहां नेशनल सीड एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित दो दिवसीय इंडियन सीड कांग्रेस में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि सीड ट्रेसेब्लिटी सिस्टम पर संबंधित पक्षों के सुझाव लिए गए हैं, इसे लॉन्च करने से इसका फायदा किसानों के साथ ही बीज क्षेत्र में अच्छा काम करने वाले सभी लोगों को मिलेगा और बीज का क्षेत्र ठीक प्रकार से सुनिश्चितता से काम करने की ओर अग्रसर होगा। उन्होंने कहा कि कृषि में भारत अग्रणी स्थिति में है, फिर भी आयात घटाते हुए तिलहन, कपास जैसे जिन कुछ क्षेत्रों में हमें आत्मनिर्भर होना शेष है, उनमें देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए बीज क्षेत्र के हितधारक भी अपना योगदान दें। इस दिशा में सीड इंडस्ट्रीज को रोडमैप बनाकर उस पर काम करने की जरूरत है।
Created On :   5 March 2023 4:15 PM IST