मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला शासकीय शिक्षक निलंबित

Govt teacher suspended for objectionable comments against CM
मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला शासकीय शिक्षक निलंबित
मुख्यमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाला शासकीय शिक्षक निलंबित

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदर्भ में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले शासकीय कनिष्ठ बुनियादी प्राथमिक शाला जबलपुर के प्रधानाध्यापक मुकेश तिवारी को कलेक्टर छवि भारद्वाज ने आज निलंबित कर दिया। निलंबन आदेश आज ही शिक्षक को देकर इसका पालन भी करा दिया गया है। गौरतलब है कि इसी तरह एक आपत्तिजनक चित्र सतना में कल वायरल हुआ था, जिसकी जांच पड़ताल की जा रही है।

जबलपुर में शिक्षक द्वारा किए गए आपत्तिजनक बयानबाजी में वायरल हुए वीडियो वायरल होने पर प्रशासन द्वारा स्वत: संज्ञान लिया गया, जबकि सतना के मामले में एक कांग्रेस नेता द्वारा पुलिस को शिकायत की गई थी।

निलंबित किए गए शिक्षक के मामले में कलेक्टर द्वारा जारी पत्र क्रमांक सर्तकता /2019/367 -दिनांक 10-1-2019 में कहा गया है कि कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के मुताबिक मुकेश तिवारी प्रधानाध्यापक शासकीय कनिष्ठ बुनियादी माध्यमिक शाला राईट टाउन जबलपुर द्वारा एक सभा के दौरान मप्र के मुख्यमंत्री कमलनाथ के संदर्भ में आपत्तिजनक टिप्पणी की गई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से वायरल हुआ, साथ ही शिकायतें भी प्राप्त हुई। मुकेश तिवारी का उक्त कृत्य सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के उपनियम 1,2,3 का उल्लंघन है, जो प्रथम दृष्टया प्रमाणित होना पाया जाता है।

अत: मुकेश तिवारी प्रधानाध्यापक संकुल एमएलबी जबलपुर को मध्य प्रदेश सिविल सेवा नियम 1966 के नियम 9(1) के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री तिवारी का मुख्यालय कार्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी जबलपुर नियत किया जाता है। निलंबन अवधि में श्री तिवारी को नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता की पत्रता होगी।

कलेक्टर द्वारा की गई इस कार्रवाई से सरकारी कर्मचारियों में भय का माहौल देखा जा रहा है, जबकि जानकारों का कहना है कि अभी तक ऐसे मामलों में कोई ठोस कार्रवाई न होने से शासकीय कर्मचारियों में इस तरह की अनुशासनहीनता बढ़ती जा रही थी। ऐसी कार्रवाई से उन कर्मचारियों को भी सबक मिलेगा जो संगठन की राजनीति की आड़ में कुछ भी बयान देने से बाज नहीं आते थे।

Created On :   10 Jan 2019 8:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story