तय रेट से महँगा सामान बेचने पर किराना दुकान की गई सील 

Grocery store seal for selling expensive goods at fixed rates
तय रेट से महँगा सामान बेचने पर किराना दुकान की गई सील 
तय रेट से महँगा सामान बेचने पर किराना दुकान की गई सील 

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर में तय रेट से ज्यादा में सामग्री बेचने पर कार्यवाही करने और दुकान को सील करने के आदेश कलेक्टर ने दिये हैं इसके बाद भी लोग सुधर नहीं रहे हैं। ऐसी ही शिकायत सिविल लाइन क्षेत्र से भी पहुँची। टीम ने एक ग्राहक को सामग्री लेने भेजा तो उससे ज्यादा रेट वसूले गये, जिसके बाद टीम ने दुकान को बंद करा दिया है। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी अमरीश दुबे ने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित सुरेश किराना एवं जनरल स्टोर्स की शिकायत आई थी कि उनके यहाँ हर सामग्री के एमआरपी से ज्यादा रेट वसूले जा रहे हैं। किराना की अन्य सामग्री के लिये भी प्रशासन ने रेट तय किये हैं उससे भी ज्यादा दाम दुकानदार ले रहा है। शिकायत पर टीम के साथ पहुँचे और एक कर्मचारी को ग्राहक बनाकर भेजा गया जिससे 1 किलो दाल व 1 लीटर सोयाबीन तेल दोनों के 110-110 रुपये वसूले गये। टीम ने पहुँचकर तत्काल कार्रवाई की और दुकान को भी बंद कराया।
 
 

Created On :   10 April 2020 2:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story