लॉज में रुके किराना व्यापारी ने काटी हाथ की नस, मौत

जाँच में जुटी पुलिस, कर्मचारियों से कर रही पूछताछ लॉज में रुके किराना व्यापारी ने काटी हाथ की नस, मौत

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कोतवाली थानांतर्गत बल्देवबाग चौक िस्थत एक लॉज में रुके किराना व्यापारी ने हाथ की नस काट ली। इस दौरान अत्यधिक रक्त बह जाने से मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों के अनुसार नरसिंहपुर में रहने वाले 37 वर्षीय नीलेश जाट किराना व्यवसायी थे और उनका अक्सर जबलपुर आना-जाना होता था। इस दौरान वे हमेशा बल्देवबाग चौक िस्थत गौरव लॉज के कमरा नम्बर 104 में ही रुकते थे। बीते करीब तीन माह से वे लॉज में ही रुके हुए थे और मंगलवार की सुबह वे लॉज से बाहर गए। इसके बाद वे पानी पीकर फिर कमरे में आए और अचानक उन्होंने बाएँ हाथ की नस काट ली। इस दौरान अधिक खून बह जाने के कारण उनकी पलंग पर ही मौत हो गई।
कमरे से बाहर नहीं निकलने पर बुलाई पुलिस-
बताया जाता है िक जब नीलेश लॉज के अपने कमरे से शाम तक बाहर नहीं निकले तब इसकी सूचना लॉज प्रबंधन द्वारा थाने में दी गई। इस पर यहाँ पहुँची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर जब अंदर देखा तो नीलेश पेट के बल पड़े हुए थे और उनके हाथ की नस भी कटी हुई थी। इसके बाद पंचनामा कार्रवाई कर पुलिस ने शव को पीएम के लिए मेडिकल कॉलेज भिजवाकर लॉज कर्मचारियों से पूछताछ शुरू कर दी है।
 

 

Created On :   18 Oct 2022 10:49 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story