पटाखा गोदामों पर जीएसटी का छापा, अवैध स्टॉक पकड़ाया

दस्तावेजों की जाँच कर रही टीम, मचा हड़कंप पटाखा गोदामों पर जीएसटी का छापा, अवैध स्टॉक पकड़ाया

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  शहर के पटाखा कारोबारियों की गोदामों पर बुधवार को स्टेट जीएसटी की आठ से अधिक टीमों द्वारा एक साथ अलग-अलग छापामार शैली में कार्रवाई की गई। कार्रवाई से कारोबारियों में दिन भर हड़कंप की स्थिति बनी रही। छापा कार्रवाई में कई कारोबारियों के गोपनीय गोदाम भी मिले हैं। जीएसटी टीमों द्वारा पटाखा कारोबार से संबंधित दस्तावेजों की जाँच की जा रही है। जाँच के बाद कई खुलासे हो सकते हैं।
जानकारी के अनुसार पटाखा कारोबारियों के स्टॉक मार्केट में पहुँचने से पहले ही जीएसटी की टीम द्वारा एक साथ पूरे प्रदेश में छापामार कार्रवाई की गई। टीमों द्वारा पहले से ही कारोबारियों की रजिस्टर्ड गोदामों पर छापा मारा गया। छापे की कार्रवाई के दौरान अनेक ऐसी गोदामों का भी पता चला जिनकी कारोबारियों द्वारा कहीं कोई सूचना नहीं दी गई थी। छापे की कार्रवाई के बाद जितने स्टॉक की परमीशन ली गई थी उससे अधिक स्टॉक मिलने की संभावना जताई जा रही है। पूरी कार्रवाई ज्वॉइंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी आभा जैन के नेतृत्व में अलग-अलग जगहों पर की गई।
इन जगहों पर कार्रवाई -
जीएसटी टीमों द्वारा शहर में रांझी स्थित तान्या एजेंसी, कठौंदा, अधारताल, चूल्हा गोलाई स्थित एमके ट्रेडर्स, मानेगाँव स्थित जय साईं बाबा स्पार्कलर्स, लार्डगंज गढ़ाफाटक स्थित संस्कृति मार्केटिंग, पटाखा बाजार माढ़ोताल, अधारताल, गलगला स्थित मोहित ट्रेडिंग, जायसवाल मार्केटिंग मुकादमगंज, स्वास्तिक ट्रेडर्स मुकादमगंज, प्रिंस स्ट्रीट गलगला स्थित प्रदीप मार्केटिंग की फर्मों की जाँच व कार्रवाई की जा रही है। पी-4
जाँच टीम में ये शामिल -
जीएसटी की जाँच टीम में सर्किल एक एवं चार के अमृता चौकसे, सुमन बघेल, पीसी साहू, पीएन सांध्या, पुरुषोत्तम प्रसाद पांडे, मनीष जैन, आस्था भलावी, दुर्गेश पटेल, ज्योत्सना ठाकुर, राजेश नायक, बिन्नी धुर्वे, नवीन सिंह धुर्वे, अन्नीलाल उईके, रैनी शुक्ला, डीएस अहिरवार, वंदना सिन्हा, सत्यापति रावत, वैष्णवी पटेल आदि शामिल हैं।

 

Created On :   12 Oct 2022 11:17 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story