सितंबर में मार्च-अप्रैल सा अहसास उमस भरी गर्मी कर रही हलाकान

Halaqan is feeling sultry in March-April in September
सितंबर में मार्च-अप्रैल सा अहसास उमस भरी गर्मी कर रही हलाकान
सितंबर में मार्च-अप्रैल सा अहसास उमस भरी गर्मी कर रही हलाकान

डिजिटल डेस्क जबलपुर । शहर का तापमान एक बार फिर बढ़त पर है। आलम यह है कि सुबह से लोग उसम भरी बेचैन कर देने वाली गर्मी से परेशान हो उठते हैं। ऐसा लगता है जैसे सितम्बर का महीना नहीं बल्कि मार्च-अप्रैल का महीना चल रहा हो। चिपचिपी पसीने वाली गर्मी लोगों पर सितम ढा रही है। यहाँ तक कि कोरोना के डर से महीनों घरों में दुबके रहने वाले लोग भी खुद को बीमार महसूस करने लगे हैं। 
गर्मी के हालात ऐसे हैं कि बिना कूलर व  एसी के रहना मुश्किल हो रहा है। जो इस कोरोना महामारी में लोगों को सर्दी, खाँसी और वायरल फीवर की गिरफ्त में ले रहा है। ऐसे में लोग एक बार फिर बादलों के बरसने का इंतजार कर रहे हैं। ताकि राहत मिल सके। मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक सोमवार को अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 3 डिग्री अधिक रहा।  वहीं न्यूनतम तापमान 25.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 1 डिग्री अधिक रहा। आद्र्रता 83 प्रतिशत रही। हवाओं की रफ्तार भी कम होकर 2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर पश्चिम की ओर से चली। 
 


 

Created On :   15 Sept 2020 2:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story