आधा दर्जन जुआ फड़ों पर छापा, 139 जुआडिय़ों से 1.5 लाख जब्त

Half a dozen gambling phads raided, 1.5 lakh seized from 139 gamblers
आधा दर्जन जुआ फड़ों पर छापा, 139 जुआडिय़ों से 1.5 लाख जब्त
जुआ खेलने वालों की धरपकड़ के लिए चलाया गया अभियान आधा दर्जन जुआ फड़ों पर छापा, 139 जुआडिय़ों से 1.5 लाख जब्त

डिजिटल डेस्क जबलपुर। दीपावली पर्व के दौरान जुआ फड़ों की धरपकड़ के लिए शहर व देहात क्षेत्रों में अभियान चलाकर कार्रवाई की गई। इस अभियान में 60 घंटे में पुलिस ने करीब आधा दर्जन जुआ फड़ों पर छापा मारकर 139 जुआडिय़ों को पकड़कर उनसे 1.5 लाख रुपए नकद 6 मोटर साइकिल, 5 मोबाइल जब्त कर जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार दीपावली की रात विजय नगर पुलिस ने शक्ति भोग चौक के पास स्ट्रीट लाइट की रोशनी में जुआ खेल रहे 8 जुआडिय़ों को पकड़कर उनसे 59 हजार रुपए जब्त किए एवं हाट बाजार के अंदर छह जुआरियों से 6 हजार रुपए जब्त किए। उधर कोतवाली पुलिस ने बल्देवबाग स्थित एक ट्रांसपोर्ट के पीछे, मैदान में जुआ खेल रहे 7 जुआडिय़ों को पकड़कर 15 हजार 6 सौ रुपए व बेलबाग पुलिस ने तुलसी मोहल्ला में दो जुआडिय़ों को पकड़कर साढ़े 3 हजार रुपए जब्त किए। वहीं अधारताल पुलिस ने जवाहर नगर में एक बड़े जुआ फड़ पर छापा मारकर 14 जुआडिय़ों को पकड़ा और उनके पास सिर्फ 14 हजार रुपए की जब्ती होना बताया। इसी प्रकार बरेला पुलिस ने भाट मोहल्ला में जुआ खेल रहे आधा दर्जन जुआडिय़ों को पकड़कर उनसे 3 हजार रुपए व कुंडम पुलिस द्वारा जुआ फड़ पर छापा मार कर 73 सौ रुपए जब्त कर मामला दर्ज किया। अभियान की कड़ी में 6 लोगों के खिलाफ धारा 110, 90 के खिलाफ धारा 107, 116 व 22 के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई की गई है।

 

Created On :   25 Oct 2022 11:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story