एटीएम लूट-मर्डर केस में प्रोफेशनल गैंग का हाथ, ड्राइवर पर अटकी संदेह की सुई

लुटेरों पर 30 हजार का इनाम घोषित, जाँच मेें जुटी पुलिस एटीएम लूट-मर्डर केस में प्रोफेशनल गैंग का हाथ, ड्राइवर पर अटकी संदेह की सुई

डिजिटल डेस्क जबलपुर।तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में हुई लूट और मर्डर के मामले में पुलिस को कई महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं। हालाँकि आरोपियों की अभी तक कोई पुख्ता पहचान तो नहीं हो पाई है, लेकिन िजस बेखौफ तरीके से वारदात को अंजाम दिया गया उससे अनुमान लगाया जा रहा है कि इस घटना में जिले के बाहर की कोई प्रोफेशनल गैंग का हाथ हो सकता है। सूत्रों के अनुसार पुलिस के शक की सुई कैश-वैन के ड्राइवर अभिलाष यादव पर अटकी हुई है। जिसको लेकर हर पहलू पर जाँच की जा रही है। आईजी उमेश जोगा ने लुटेरों पर 30 हजार का इनाम घोषित किया है।
वैन में रखे हुए थे एक करोड़ रूपए
कैश वैन के पीछे बने स्ट्रॉंग रूम के बड़े बक्से में 1 करोड़ रूपए रखे थे, जो सुरक्षित िमले हैं। सूत्रों के अनुसार एटीएम तक कैश पहुंचाने वाले कैशियर हर क्षेत्र के एटीएम की खपत िडमांड के हिसाब से पहले ही पेटी में रकम िनकाल लेते हैं, जिन्हें एटीएम मशीन में जमा कर िदया जाता है। तिलहरी स्थित महाराष्ट्र बैंक के एटीएम में 6 लाख की खपत होती है। वहीं एक पेटी में 50 लाख रूपए तक रखे जा सकते हैं। इसलिए पुलिस का अनुमान है िक लुटेरों को इसी बात की जानकारी होगी कि हर पेटी में 50 लाख रूपए होंगे जिसके कारण उन लोगों ने जघन्य तरीके से वारदात को अंजाम िदया।
रैकी के बाद की गई वारदात
पुलिस जांच में पता चला कि एसआईएस कंपनी की कैश वैनों में दोनों तरफ सीसीटीवी कैमरे लगे रहते हैं और वाहन जीपीएस सिस्टम से कंपनी के िदल्ली मुख्यालय से जुड़ा होता है। जिसकी लगातार मॉनेंटरिंग भी की जाती है। सूत्रों के अनुसार वैन के कैमरों के दो से तीन िदन पुराने फुटेज में इस बात के प्रमाण मिले हैं कि कुछ संदेही लगातार वैन का पीछा कर रहे थे। जिसके कारण अनुमान लगाया जा रहा है िक प्रोफेशनल गैंग द्वारा रैकी के बाद वारदात को अंजाम िदया गया है।
पाँच टीमें तैनात, कई िजलों में संपर्क
लुटेरों की धरपकड़ के लिए 10-10 िवशेष अधिकारियों-कर्मचारियों की पाँच टीमें तैनात की गई हैं। शुक्रवार की दोपहर से लेकर देर रात तक पुलिस ने 50 से ज्यादा संदेहियों को उठाकर पूछताछ की और 100 से ज्यादा सीसीटीवी कैमरों को खँगाला। जिसमें वारदात के बाद लुटेरे ितलहरी से गौर की तरफ भागते हुए नजर आ रहे हैं। पुलिस ने कटनी, मंडला, िसवनी, नरसिंहपुर, होशंगाबाद, उमरिया, शहडोल समेत आसपास के कई जिलों में वारदात के फुटेज भेजकर लुटेरों से जुड़ी जानकारियों के लिए संपर्क किया। इसके अलावा साइबर टीम ने कई संदेहियों के मोबाइलों को सर्विलेंस में लेते हुए उनकी कॉल डिटेल्स खंगालना शुरू कर दिया है।
स्पष्ट नहीं दिख रहे बाइक के नंबर
सीसीटीवी फुटेज में लुटेरों की बाइक की नंबर प्लेट पर किसी तरह की गंदगी लगी हुई है, जिसके कारण उसके नंबर स्पष्ट नहीं दिख रहे हैं। इसके अलावा टोपी और नकाब लगे होने के कारण उनके चेहरे भी स्पष्ट नहीं िदख सके।
एक महिला बाल-बाल बची
पुलिस के मुताबिक वारदात के समय एक महिला रुपए निकालने के लिए एटीएम आई थी। उसने जैसे ही अपनी एक्टिवा बाहर खड़ी की, वैसे ही फायरिंग हो गई। इसमें महिला बाल-बाल बच गई।
बेसहारा हुई दिव्यांग पत्नी और तीन बच्चे
इस वारदात का सबसे दर्दनाक पहलू गनमैन राजबहादुर पटेल की हत्या के रूप में सामने आया है। क्योंिक राजबहादुर अपने परिवार का पालन-पोषण करने वाला इकलौता सहारा था, मृतक की पत्नी सीमा दिव्यांग है, जो अधारताल तालाब के समीप महालक्ष्मी मंदिर के बाहर नारियल-फूल की दुकान लगाती है। उसकी बड़ी बेटी 25 वर्षीय ज्योति पढ़ाई पूरी कर चुकी है। बड़ा बेटा आयुष और छोटा साहिल स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं।
अंतिम संस्कार के लिए लोगों ने जुटाई राशि
मूलत: कटनी िजले के रहने वाले राजबहादुर बच्चों को बेहतर िशक्षा िदलाने के उद्देश्य से जबलपुर रहने आए थे। लेकिन पत्नी की बीमारी और बच्चों की पढ़ाई के कारण उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी। शनिवार को राजबहादुर का अंतिम संस्कार चंदा करके किया गया। हालाँकि कलेक्टर इलैयाराजा टी ने पीडि़त परिवार को 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद दी है।
अगले साल करना चाहता था बेटी की शादी
पड़ोसियों ने बताया कि राजबहादुर जल्द ही बेटी के हाथ पीले करना चाहता था, लेकिन अब उसकी दिव्यांग पत्नी को बेटी की शादी कैसे होगी इसकी चिंता सता रही है।
ऐसे हुई थी जघन्य वारदात
उल्लेखनीय है िक शुक्रवार की दोपहर एसआईएस कंपनी की कैश-वैन तिलहरी स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र के एटीएम में पैसा जमा करने पहुँची थी। करीब पौने तीन बजे कैशियर राजबहादुर िसंह और श्रेयांश ताम्रकार एटीएम परिसर में पहुँचते हैं, तभी एक बदमाश राजबहादुर से कैश की पेटी छीनकर उसे गोली मार देता है और पीछे से आ रहे श्रेयांश को दूसरी गोली मार देता है। वहीं बाहर बाइक पर खड़े दूसरे बदमाश ने वैन में बैठे गनमैन राजबहादुर पटेल को गोली मारी थी, जिसमें उसकी मौत हो गई और ड्राइवर अभिलाष पर दो-तीन गोली चलाते हैं, लेकिन उसको एक भी गोली नहीं लगी।

Created On :   12 Feb 2022 10:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story