सांसद राऊत की जमानत के खिलाफ ईडी के आवेदन पर सुनवाई टली

Hearing on EDs application against MP Rauts bail postponed
सांसद राऊत की जमानत के खिलाफ ईडी के आवेदन पर सुनवाई टली
हाईकोर्ट सांसद राऊत की जमानत के खिलाफ ईडी के आवेदन पर सुनवाई टली

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने पत्रा चाल से जुड़े मनीलांडरिग मामले में आरोपी शिवसेना सांसद (ठाकरे गुट) संजय राऊत को दी गई जमानत के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय(ईडी) की ओर से दायर किए गए आवेदन पर सुनवाई को 15 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया है। विशेष अदालत ने पिछले साल राऊत को इस मामले में जमानत दी थी। जिसे ईडी ने हाईकोर्ट में चुनौती दी है। लेकिन न्यायमूर्ति एनआ बोरकर ने अब इस मामले की सुनवाई 15 मार्च को रखी है। 

Created On :   2 March 2023 10:26 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story