अभिनेत्री केतकी चितले के हिरासत आवेदन पर होगी सुनवाई, शरद पवार के खिलाफ टिप्पणी का मामला 

Hearing on the custody application of actress Ketki Chitale
अभिनेत्री केतकी चितले के हिरासत आवेदन पर होगी सुनवाई, शरद पवार के खिलाफ टिप्पणी का मामला 
ठाणे कोर्ट अभिनेत्री केतकी चितले के हिरासत आवेदन पर होगी सुनवाई, शरद पवार के खिलाफ टिप्पणी का मामला 

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार को लेकर सोशल मीडिया में आपत्तिजनक पोस्ट करनेवाली मराठी अभिनेत्री केतकी चितले के हिरासत आवेदन पर ठाणे की कोर्ट में बुधवार को सुनवाई होगी। चितले को इस मामले में 14 मई को गिरफ्तार किया गया था। इसके अगले दिन चितले को कोर्ट में पेश किया गया था। कोर्ट ने 18 मई तक के लिए चितले को पुलिस हिरासत में भेज दिया था। गौरतलब है कि पुलिस की एक टीम चिलते के घर जाकर उनका लैपटॉप व दूसरी सामग्री जब्त कर चुकी है। चितले ने पिछले सप्ताह राकांपा अध्यक्ष के खिलाफ कथित रुप से आपत्तिजनक व मानहानिपूर्ण पोस्ट किया था, जो किसी और के द्वारा लिखा गया था। पोस्ट में सरनेम के तौर पर पवार का उल्लेख किया गया था और उम्र 80 साल लिखी हुई थी।  पोस्ट में “नरक इंतजार कर रहा है” और ‘आप ब्राह्माणो से नफरत करते हैं।’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल किया गया था। कलवा  पुलिस ने चितले के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 500 (मानहानि), 153ए (लोगों के बीच नफरत फैलाने) व 505(2) के तहत मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा अन्य जगहों पर भी चितले के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। 

 

Created On :   17 May 2022 8:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story