- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- टीआई बँगले के पास युवक की जघन्य...
टीआई बँगले के पास युवक की जघन्य तरीके से की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। रांझी थाना क्षेत्र के शारदा नगर इलाके में टीआई बँगले के सामने बने गार्डन में शनिवार की सुबह एक युवक की रक्तरंजित हालत में लाश मिलने से सनसनी फैल गई। लाश के पास एक खून से सना पत्थर पड़ा था, जिसे देखकर मॉर्निंग वॉकर्स दहशत में आ गए। सूचना िमलने पर पुलिस व एफएसएल टीम ने मौके पर पहुँचकर परीक्षण करके शव को पीएम के लिए भिजवाया। मृतक की पहचान सीओडी बँगला नंबर 2 सर्वेंट क्वार्टर निवासी देवी बेन 30 वर्ष के रूप में की गई। करीब चार घंटे की छानबीन के बाद पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को िगरफ्तार कर लिया है। हत्या का कारण समलैंगिक संबंध के बाद अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करना बताया गया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि रांझी थाना प्रभारी विजय परस्ते के घर के ठीक सामने एक पार्क है। जिसमें रोज की तरह शनिवार सुबह कॉलोनी के नागरिक टहलने के लिए पहुँचे थे। जहाँ रक्तरंजित लाश देखकर लोगों ने टीआई परस्ते को सबसे पहले जाकर बताया और िफर उन्होंने थाने का स्टाफ बुलाया। टीआई परस्ते के अनुसार मृतक देवी बेन 30 वर्ष प्राइवेट नौकरी करता था, वह अविवाहित था। खबर लगने पर देवी के परिजन भी पहुँचे और उसकी शिनाख्त करने के बाद बताया िक देवी शुक्रवार की शाम 7 बजे के बाद घर नहीं लौटा था।
शराब दुकान में िमले फुटेज
सूत्रों के अनुसार जाँच के दौरान पुलिस को कुछ लोगों ने बताया िक शुक्रवार की रात देवी के साथ शांति नगर िनवासी शेरा उर्फ िवनोद रजक और शुभम पटैल रांझी मेन रोड स्थित शराब दुकान पर देखे गए थे। लिहाजा पुलिस ने शराब दुकान के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले िजसमें तीनों शराब खरीदने के बाद देवी की बाइक में बैठकर जाते हुए िदखे। इसी आधार पर पुलिस ने शेरा उर्फ विनोद और शुभम पटैल को िहरासत में ले लिया।
वीडियो वायरल करने की धमकी देता था मृतक
टीआई परस्ते के अनुसार मुख्य आरोपी शेरा उर्फ िवनोद ने बताया िक उसके देवी बेन के साथ समलैंगिक संबंध थे, इसी दौरान देवी ने उसका एक अश्लील वीडियो बना लिया था। जिसे वायरल करने की धमकी देकर देवी हमेशा उसे ब्लैकमेल करता था। शेरा ने ये बात अपने दोस्त शुभम पटैल को बताई, जिसके बाद दोनों ने उससे बदला लेने का प्लान बनाया। शुक्रवार की शाम शेरा ने देवी को फोन करके शराब दुकान बुलाया। जिसके बाद उसने शराब खरीदी और वे तीनों शारदा नगर पार्क गए, जहाँ शराब पीने के बाद शेरा और शुभम ने वीडियो की बात छेड़कर उससे िववाद शुरू कर िदया। विवाद के दौरान शुभम ने देवी को धक्का देकर जमीन िगरा िदया और शेरा ने पत्थर से उसके िसर में दनादन हमले करके मौत के घाट उतार िदया।
परिजनों ने किया शव रखकर प्रदर्शन
देवी बेन की हत्या को लेकर िदन में तनाव का माहौल िनर्मित रहा। अंतिम संस्कार से पहले नाराज परिजनों ने रांझी थाने के सामने शव रखकर प्रदर्शन भी किया लेकिन जब पुलिस ने जल्द ही आरोपियों की िगरफ्तारी का आश्वासन िदया तो मामला शांत हुआ।पी-4
बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी उठी
देवी बेन की छोटी बहन की 6 फरवरी को शादी है। जिसके कारण उसका पूरा परिवार शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था, लेकिन बहन की डोली उठने से पहले भाई की अर्थी उठ गई, जिसके कारण बेन परिवार के साथ पूरा मोहल्ला गमगीन है।
Created On :   29 Jan 2022 11:30 PM IST