बेचने से पहले ही पकड़ा गया गांजा तस्कर

Hemp smuggler caught even before selling
बेचने से पहले ही पकड़ा गया गांजा तस्कर
नगदी के साथ, मोबाइल व 2किलो गांजा जब्त बेचने से पहले ही पकड़ा गया गांजा तस्कर



डिजिटल डेस्क जबलपुर। मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। युवक अपने दो पहिया वाहन में गांजा रखकर जा रहा था, जिसे मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने बेचने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है कि वह गांजा कहां से लाता था और कहां बेचा करता था।
इस संबंध में थाना प्रभारी तिलवारा  गणेश तोमर  ने बताया कि शाम को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक युवक नीले रंग की याम्हा गाड़ी क्रमांक एमपी 22 एमडी 0568 में अपने पीठ में पिठ्ठू बैग में अवैध मादक पदार्थ बेचने के उददेश्य से ग्राहक का इंतजार कर रहा है, यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकड़ा जाएगा। सूचना पर कार्यवाही करते हुए तत्काल योजनाबद्ध तरीके से जोधपुर पड़ाव मोड़ चरगवां रोड में दबिश दी गयी। रोड किनारे मुखबिर के बताए हुलिण् का युवक पीठ में नीले रंग का पि_ू बैग टांगे नीले रंग की याम्हा स्कूटी क्रमांक एमपी 22 एमडी 0568 में बैठे मिला जिसे घेराबंदी कर पकड़ा एवं नाम पता पूछा जिसने अपना नाम राजा भईया चौरसिया उम्र 24 वर्ष निवासी पान उमरिया जिला कटनी बताया।  आरोपी राजा भईया  से 2 किलो मादक पदार्थ गंाजा, एक मोबाइल रेडमी नोट 4 एवं नगदी 2200 रुपये जब्त करते हुए उक्त गांजा कहां से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ करने पर  अज्ञात व्यक्ति जिसका नाम पता  नहीं मालूम है के द्वारा देना बताया।  आरोपी राजा भईया चौरसिया के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
 उल्लेखनीय भूमिका-
अरोपी को रंगे हाथ गांजे के साथ पकडऩे में थाना प्रभारी तिलवारा  गणेश तोमर, उप निरीक्षक विनोद कुमार द्विवेदी, सहायक उप निरीक्षक लेखराम नादोनिया, राजेन्द्र गौतम, प्रधान आरक्षक श्रीकांत मिश्रा, आरक्षक हरीश , हरिंिसंह की सराहनीय भूमिका रही।

Created On :   22 Aug 2021 6:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story