बैंक घोटाल के आरोपी का किस अस्पताल में हो सकता है इलाज

High court asked- in which hospital can be treated the accused of bank scam
बैंक घोटाल के आरोपी का किस अस्पताल में हो सकता है इलाज
हाईकोर्ट ने सरकार से पूछा बैंक घोटाल के आरोपी का किस अस्पताल में हो सकता है इलाज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। पंजाब महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव (पीएमसी) बैंक के कथित घोटाला मामले में आरोपी राकेश वधावन की बीमारी के लिए जिस उपचार की जरुरत है, वह मुंबई के किस सरकारी अस्पताल में उपलब्ध हैॽ बांबे हाईकोर्ट ने सरकारी वकील को 28 सितंबर 2021 तक इस बारे में निर्देश लेने को कहा है। हाईकोर्ट में वधावन के जमानत आवेदन पर सुनवाई चल रही है। वधावन ने आवेदन में दावा किया है कि उनकी सेहत ठीक नहीं है। इसलिए उन्हें उपचार के लिए जमानत दी जाए। फिलहाल वधावन मुंबई के केईएम अस्पताल में भर्ती है। 

न्यायमूर्ति भारती डागरे के सामने वधावन के जमानत आवेदन पर सुनवाई हुई। इस दौरान सरकारी वकील प्रजाक्ता शिंदे ने वधावन की सेहत को लेकर रिपोर्ट पेश की। जिसके मुताबित वधावन को किडनी व हृदय संबंधी तकलीफ है। हृदय संबंधी उपचार की सुविधा केईएम अस्पताल में उपलब्ध नहीं है। इस बात को जानने के बाद न्यायमूर्ति ने सरकारी वकील शिंदे को कहा है कि वे इस बात का पता लगाए कि मुंबई के किस सरकारी अस्पताल में वह उपचार उपलब्ध है जिसकी वधावन को जरुरत है। न्यायमूर्ति ने मंगलवार को अब इस मामले की सुनवाई रखी है। 

 

Created On :   27 Sept 2021 7:38 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story