हाईकोर्ट में प्रत्यक्ष सुनवाई - कोर्ट रूम में मिला 6 लोगों को प्रवेश -सोशल डिस्टेंसिंग के लिए वेटिंग रूम की व्यवस्था 

High Court direct hearing - 6 people found in court room - waiting room for social distancing
हाईकोर्ट में प्रत्यक्ष सुनवाई - कोर्ट रूम में मिला 6 लोगों को प्रवेश -सोशल डिस्टेंसिंग के लिए वेटिंग रूम की व्यवस्था 
हाईकोर्ट में प्रत्यक्ष सुनवाई - कोर्ट रूम में मिला 6 लोगों को प्रवेश -सोशल डिस्टेंसिंग के लिए वेटिंग रूम की व्यवस्था 

8 महीने के बाद शुरू हुई प्रायोगिक तौर पर प्रत्यक्ष सुनवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर ।
मप्र हाईकोर्ट में 8 महीने के बाद गुरुवार को हुई प्रायोगिक तौर पर प्रत्यक्ष सुनवाई के दौरान कोर्ट रूम में केवल 6 लोगों को ही प्रवेश दिया गया। सुनवाई के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। मोबाइल मैसेज देखने के बाद ही हाईकोर्ट परिसर में थर्मल स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया गया। इस दौरान अधिवक्ताओं, पक्षकारों और कर्मचारियों ने कोरोना गाइडलाइन का पालन किया। 8 महीने बाद हाईकोर्ट में प्रायोगिक तौर पर शुरू हुई प्रत्यक्ष सुनवाई को लेकर अधिवक्ताओं, पक्षकारों और कर्मचारियों में उत्साह नजर आ रहा था। प्रत्यक्ष सुनवाई के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे। प्रत्यक्ष सुनवाई के लिए सुबह 10.30 बजे से पहले ही अधिवक्ता और पक्षकार पहुँचना शुरू हो गए थे। सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें मोबाइल पर मैसेज देखने और थर्मल स्क्रीनिंग के बाद प्रवेश दिया। 
सोशल डिस्टेंसिंग के लिए वेटिंग रूम की व्यवस्था 
सोशल डिस्टेंसिंग सुनिश्चित करने के लिए कोर्ट रूम के समीप एक वेटिंग रूम की व्यवस्था की गई थी। अधिवक्ताओं और पक्षकारों की सुविधा के लिए यहाँ पर डिस्प्ले बोर्ड भी लगाया गया था, ताकि अधिवक्ता और पक्षकार केस का नंबर आने पर ही कोर्ट रूम में पहुँच सकें। इससे व्यवस्था सुचारु रूप से चलती रही। 
हाईकोर्ट और जिला बार ने की थी प्रत्यक्ष सुनवाई की माँग -  हाईकोर्ट और जिला बार एसोसिएशन ने हाईकोर्ट और जिला न्यायालयों में प्रत्यक्ष सुनवाई की माँग की थी। प्रत्यक्ष सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट बार एसोसिएशन ने व्यवस्था बनाने में सहयोग दिया। अध्यक्ष रमन पटेल और सचिव मनीष तिवारी अधिवक्ताओं और पक्षकारों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहते रहे।
 

Created On :   4 Dec 2020 8:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story