कारोबारी राज कुंद्रा की अग्रिम जमानत आवेदन किया खारिज

High Court rejects anticipatory bail application of businessman Raj Kundra
कारोबारी राज कुंद्रा की अग्रिम जमानत आवेदन किया खारिज
हाईकोर्ट कारोबारी राज कुंद्रा की अग्रिम जमानत आवेदन किया खारिज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने अश्लील फिल्म बनाने के कथित आरोपों का सामना कर रहे कारोबारी राज कुंद्रा के अग्रिम जमानत आवेदन को खारिज कर दिया है। कोर्ट ने इसी मामले में आरोपी पूनम पांडे व शर्लिन चोपड़ा को भी अग्रिम जमानत देने से मना कर दिया है। न्यायमूर्ति नीतिम सांब्रे ने इस मामले में दोनों पक्षों को सुनने के बाद कुंद्रा व अन्य आरोपियों के जमानत आवेदन को नामंजूर करते हुए इन्हें चार सप्ताह तक के लिए गिरफ्तारी से राहत प्रदान की है। ताकि आरोपी ऊपरी अदालत में जा सके। कुंद्रा ने जमानत आवेदन में दावा किया था कि साल 2020 के इस मामले में उनकी कोई भूमिका नहीं है। उनका इस मामले से कोई लेना देना नहीं है। 

Created On :   25 Nov 2021 10:23 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story