उच्च स्तरीय खिलाड़ियों की सीधे मिलेगी सरकारी नौकरी

High level players will get government jobs directly
उच्च स्तरीय खिलाड़ियों की सीधे मिलेगी सरकारी नौकरी
विधानसभा उच्च स्तरीय खिलाड़ियों की सीधे मिलेगी सरकारी नौकरी

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य सरकार उच्च स्तरीय खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी देगी। अगले दो महीनों में इससे जुड़ी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। राज्य के क्रीडा व युवक कल्याण मंत्री गिरीश महाजन ने शुक्रवार को विधानसभा में यह जानकारी दी। ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के जरिए राकांपा के छगन भुजबल, जयंत पाटील ने नाशिक जिले के अंतर्राष्ट्रीय दर्जे के खिलाड़ियों कविता राऊत, दत्तू भोकनल और अंजना ठमके को सीधे सरकारी नौकरी देने से जुड़ा सवाल पूछा था। जवाब में मंत्री महाजन ने बताया कि साल 2018 में उच्चस्तरीय खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी देने से जुड़ी नीति तैयार की गई थी। इसका जायजा लेने की ओर से समिति बनाई गई है जो जल्द ही अपनी रिपोर्ट दे देगी। रिपोर्ट के आधार पर उच्चस्तरीय खिलाड़ियों को सीधे सरकारी नौकरी देने से जुड़ी प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। महाजन ने बताया कि अब तक विभिन्न योजनाओं के तहत 67 खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी दे चुकी है।     

‘पिछली सरकार ने रद्द कर दी थी स्व. लता मंगेशकर संगीत विद्यालय की मंजूरी’
भाजपा विधायक आशीष शेलार ने विधानसभा में दावा किया कि भारत रत्न लता मंगेशकर के नाम पर दिया गया पहला पुरस्कार देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया गया इससे नाराज होकर आघाडी सरकार के तत्कालीन मुख्यमंत्री ने स्व. लता मंगेशकर संगीत विद्यालय की मंजूरी रद्द कर दी थी। पूरक मांगों पर चर्चा के दौरान शेलार ने कहा कि तत्कालीन मुख्यमंत्री सम्मान समारोह में खुद को न बुलाए जाने से भी नाराज थे। उन्होंने इसे फिर से मंजूरी देने के लिए मौजूद सरकार का आभार जताया। 
 

Created On :   3 March 2023 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story