तेज रफ्तार बस ने यात्रियों से भरे पिकअप को मारी ठोकर, 15 घायल

High speed bus kills pickup filled with passengers, 15 injured
 तेज रफ्तार बस ने यात्रियों से भरे पिकअप को मारी ठोकर, 15 घायल
 तेज रफ्तार बस ने यात्रियों से भरे पिकअप को मारी ठोकर, 15 घायल

डिजिटल डेस्क सतना। मझगवां थाना अंतर्गत भरगवां मोड़ पर तेज रफ्तार बस की ठोकर लगने से यात्रियों से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 15 से ज्यादा लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए मझगवां एवं जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रीवा जिले के सेमरिया थाना अंतर्गत राजगढ़-पड़रिया निवासी मुद्रिका साकेत पुत्र विश्राम साकेत 45 वर्ष अपने 30 से ज्यादा रिश्तेदारों को लेकर पिकअप क्रमांक एमपी 18 जीए 3280 से शनिवार दोपहर को बेटी अतुल कुमारी की ससुराल मोटवां में बरहो कार्यक्रम में शामिल होने आया था। यह पर निमंत्रण में शामिल होने के पश्चात रविवार सुबह सभी लोग वापस जा रहे थे। तकरीबन साढ़े 9 बजे जैसे ही पिकअप भरगवां गेट को पार कर स्टेट हाइवे 11 पर पहुंची तभी चित्रकूट से सतना की तरफ आ रही बस क्रमांक एमपी 17 पी-0666 के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए पिकअप को जोरदार  ठोकर मार दिया,जिससे वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया और उसमें सवार लोग दब गए। मौके पर महिलाओं, बच्चों की चीख-पुकार मच गई, पिकअप में ही बैठे कुछ लोग किसी तरह बाहर निकले और डायल 100 पर सूचना देते हुए अन्य घायलों को बचाने में जुट गए। तो कुछ देर में ही पुलिस और मेडिकल टीम भी आ गईं। 
इनको पहुंचाया अस्पताल
इस दुर्घटना में मुद्रिका साकेत समेत मुन्नीबाई पति ललवा साकेत 45 वर्ष, फूल कुमारी पति मोहन 25 वर्ष, अनामिका पति रामगोपाल 40 वर्ष, साधना साकेत 23 वर्ष, सरला साकेत पति रामस्वरुप 45 वर्ष, नीतू साकेत पति लाली 24 वर्ष, सुलेखा साकेत 20 वर्ष,साक्षी साकेत पुत्री हरिशंकर 15 वर्ष, प्रीती साकेत पुत्री सुंदरलाल  30 वर्ष, उर्मिला साकेत पति बैजनाथ 45 वर्ष, राजेन्द्र साकेत पुत्र बृजलाल 24 वर्ष, विष्णु साकेत पुत्र मोलाई 35 वर्ष, उमाकांत पुत्र बृजलाल 32 वर्ष, खुशबू साकेत पुत्री समरजीत 20 वर्ष, श्यामकली साकेत, प्रियंका साकेत पति उपेन्द्र 25 वर्ष, रुपा पुत्री उमाकांत 17 वर्ष, गौरव साकेत पुत्र मुद्रिका 9 वर्ष, रुकमा पुत्री मुद्रिका 14 वर्ष और तुलसी साकेत पति अनिल 21 वर्ष गंभीर रुप से घायल हुए हैं। जिन्हें उपचार के लिए मझगवां के बाद जिला अस्पताल लाया गया। वहीं पुलिस ने बस चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। 
अज्ञात वाहन ने नगर सैनिक को मारी ठोकर 
रामपुर बाघेलान थाना क्षेत्र की बेला चौकी में पदस्थ नगर सैनिक विष्णु पांडेय 50 वर्ष निवासी मुकुंदपुर को रविवार शाम तकरीबन सवा 7 बजे अज्ञात वाहन ने गोविंदगढ़ रोड पर जोरदार टक्कर मार दी,जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गए। हादसे की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल सैनिक को एम्बुलेंस के जरिए संजय गांधी अस्पताल रीवा रवाना कर दिया गया। बताया गया है कि दुर्घटना से कुछ मिनट पहले ही सैनिक बेला चौकी से निकलकर खाना खाने ढावे की तरफ जा रहे थे, तभी कोई अज्ञात वाहन ठोकर मारकर भाग गया।
 

Created On :   30 Nov 2020 12:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story