लव-लैंड जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने की मांग, हिंदू जन जागृति समिति की अगुआई में निकला मोर्चा

Hindu Jan Jagruti Samiti marches to demand law against love-land jihad and conversion
लव-लैंड जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने की मांग, हिंदू जन जागृति समिति की अगुआई में निकला मोर्चा
मुंबई लव-लैंड जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाने की मांग, हिंदू जन जागृति समिति की अगुआई में निकला मोर्चा

डिजिटल डेस्क, मुंबई। राज्य में लव जिहाद, लैंड जिहाद और धर्मांतरण के खिलाफ कानून बनाए जाने की मांग करते हुए रविवार को हिंदू जन जागृति समिति की अगुआई में एक मोर्चा निकाला गया। मुंबई के घाटकोपर इलाके के साथ आसपास के ठाणे, रायगठ और पालघर जिलों में भी संगठन की ओर से इसी तरह की मांग करते हुए मोर्चा निकाला गया। हिंदू जन जागृति समिति के प्रवक्ता डॉ उदय धुरी के मुताबिक मोर्चे में अन्य हिंदूवादी संगठनों के साथ भाजपा, शिवसेना (शिंदे गुट), शिवसेना (उद्धव गुट), मनसे जैसी पार्टियों के कार्यकर्ता भी शामिल हुए। धुरी के मुताबिक इस मौके पर सभी लोगों ने संकल्प लिया की वे इन तीन कानूनों के बनने तक अपनी लड़ाई जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि श्रद्धा वालकर समेत कई हिंदू लड़कियों को अपने प्रेम के जाल में फंसाकर उसकी हत्या की कई घटनाएं सामने आ चुकीं हैं इसलिए 11 दूसरे राज्यों की तरह ही महाराष्ट्र में भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाया जाना चाहिए। धुरी के मुताबिक राज्य के कई किलों पर मुसलमानों का कब्जा हो गया है और वक्फ बोर्ड भी सरकारी और निजी जमीनों को हड़प रहा है। इसलिए लैंड जिहाद को भी रोकना बेहद जरूरी है। छल, बल और कपट से देश में हो रहे धर्मांतरण के चलते 28 में से 9 राज्यों में हिंदू अल्पसंख्यक हो गए हैं। राज्य में भी बड़े पैमाने पर लोगों का धर्मांतरण किया जा रहा है इसलिए गुजरात, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश की तरह महाराष्ट्र में भी धर्मांतरण पर पाबंदी लगाने वाला कानून बनाया जाना चाहिए।
 

Created On :   23 Jan 2023 5:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story