हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के परिवार से जुड़े सभी बैंक खाते होंगे सीज

History-sheeter Razzaqs family-linked all bank accounts will be frozen
हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के परिवार से जुड़े सभी बैंक खाते होंगे सीज
शस्त्र लायसेंस व पासपोर्ट भी निरस्त कराने की जा रहीकार्रवाई हिस्ट्रीशीटर रज्जाक के परिवार से जुड़े सभी बैंक खाते होंगे सीज

डिजिटल डेस्क जबलपुर। ओमती पुलिस द्वारा नया मोहल्ला निवासी हिस्ट्रीशीटर अब्दुल रज्जाक को शुक्रवार को गिरफ्तार कर उसके घर से हथियारों का जखीरा बरामद किया था। उक्त मामले की जाँच के लिए गठित की गयी एसआईटी अब रज्जाक व सरताज के गुर्गों की कुंडली तैयार कर रही है। वहीं रज्जाक और उसके परिवार से जुड़े सभी बैंक खाते सीज कराने और करीबियों के शस्त्र लायसेंस व पासपोर्ट निरस्त कराने की कार्रवाई की जा रही है।
इस संबंध में एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि एसआईटी की जाँच में यह जानकारी सामने आई है कि रज्जाक और सरताज से जुड़े करीब दो दर्जन लोगों के नाम पर कटनी, सीधी, अनूपपुर व रीवा आदि जिलों से शस्त्र लायसेंस बनवाए गये हैं। इन सभी की सूची तैयार कर संबंधित जिलों के कलेक्टरों को पत्र लिखकर शस्त्र लायसेंस निरस्त कराए जाएँगे। इसके साथ ही विजय नगर में हत्या के प्रयास में रज्जाक के भतीजे के साथ और कौन-कौन शामिल था इसका पता लगाया जा रहा है और जल्द ही अन्य आरोपियों की गिरफ्तारियाँ की जाएँगी।
दुबई भाग सकते हैं परिजन
जाँच में जुटे अधिकारियों के अनुसार रज्जाक का पुत्र सरताज के दुबई में होने की जानकारी लगी है। वहाँ उसने घर लिया है और उसका ऑफिस है वहाँ से वह माइंस का कारोबार संचालित करता है। वहीं उसके मोबाइल की जो कॉल डिटेल निकाली गयी है उसमें उसके नवंबर के पहले से देश के बाहर होने की जानकारी लगी है इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि वह नवंबर से जबलपुर नहीं आया है। पुलिस को रज्जाक के परिवार व उनके करीबियों के दुबई भागने की आशंका है। इस आशंका के चलते जल्द ही रज्जाक के परिजनों व करीबियों के पासपोर्ट निरस्त कराए जाने की कार्रवाई की जाएगी।
बैंक खातों की जानकारी
सूत्रों के अनुसार एसआईटी द्वारा रज्जाक व सरताज के खातों की जानकारी जुटाई जा रही है। दोनों के पेनकार्ड नंबर से उनके खातों का पता लगाया जा रहा है वहीं जिला कलेक्टर को एक पत्र लिखा गया है जिसमें दोनों के खातों को सीज कराने के लिए लीड बैंक से कार्रवाई कराए जाने का आग्रह किया गया है।
कई जिलों में भेजी गयीं टीमें
सूत्रों के अनुसार रज्जाक की गिरफ्तारी के बाद से रज्जाक के घर में ताला लटका हुआ है वहीं उनके गुर्गे भी शहर छोड़कर भाग गये हैं। गुर्गों की तलाश करने के लिए नरसिंहपुर के राकई, मंडला, डिंडौरी व कटनी जिलों में पुलिस टीमें भेजी गयीं हैं।

Created On :   1 Sept 2021 11:25 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story