नशे की हालत में की गई थी हाइवा चालक की हत्या

Hiva driver was murdered in a state of intoxication
नशे की हालत में की गई थी हाइवा चालक की हत्या
कुंडम हत्याकांड: घसीटकर फेंका गया सड़क पर, करीबियों पर संदेह नशे की हालत में की गई थी हाइवा चालक की हत्या

डिजिटल डेस्क जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र के मढ़ईकला गाँव में रविवार की सुबह एक हाइवा चालक की रक्तरंजित लाश सड़क पर मिली थी। मृतक की सिर कुचलकर हत्या की गई थी। इस अंधी हत्या की जाँच में जुटी पुलिस को कुछ महत्वपूर्ण सुराग मिले हैं जिससे यह संभावना जताई जा रही है कि आरोपी मृतक के करीबी हैं और शराब पिलाकर नशे की हालत में हाइवा चालक की हत्या की गई है।
पुलिस के अनुसार कुंडम के मढ़ईकला गाँव के पास रविवार को युवक की लाश बरामद कर हत्या का मामला दर्ज किया गया था। जाँच में पता चला कि मृतक ओमप्रकाश यादव शादी के बाद से ही अपनी ससुराल में रहता था और हाइवा चलाता था। उसके सिर, गर्दन व कनपटी पर किसी लोहे की भारी वस्तु से हमला कर हत्या की गई थी। जाँच के दौरान घटना स्थल के आसपास एक मोबाइल कवर, सिमकार्ड, नमकीन के दो पैकेट और प्लास्टिक के तीन गिलास मिले थे। वहीं आसपास खून के निशान थे। घटना स्थल की बारीकी से जाँच करने के बाद पुलिस का मानना है कि ओमप्रकाश को शराब पिलाने के बाद उसकी हत्या की गई है। हत्या करने वाले दो से अधिक हैं जो कि मृतक के करीबी होने की संभावना है। इस आधार पर पुलिस आरोपियों की पतासाजी में जुटी है।

Created On :   15 Nov 2021 10:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story