होमगार्ड उप निरीक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते धराया

जबलपुर लोकायुक्त की कार्रवाई होमगार्ड उप निरीक्षक 10 हजार की रिश्वत लेते धराया

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। लोकायुक्त टीम जबलपुर ने आज गुरुवार को छिन्दवाड़ा जिला होमगार्ड कार्यालय में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा को 10,000 रुपए की रिश्वत लेते हुए होमगार्ड कार्यालय के बाहर परिसर में रंगे हाथों दबोच लिया। 

आरोपी होमगार्ड सैनिक से नमांकन रद्द करने का दबाव डालकर रिश्वत की मांग कर रहा था। जिसके बाद पीडि़त सैनिक ने लेाकायुक्त में शिकायत की। पूरी योजना के अनुसार लोकायुक्त ने रंग लगे हुए नोटों की गड्डियां लेते हुए आरोपी को दबोच लिया। जिससे पूछताछ जारी है।

जानकारी अनुसार आरोपी सहायक उप निरीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा, होमगार्ड सैनिक पंकज पवार से किट जमा करने एवं नामांकन रद्द कराने की धमकी देकर रिश्वत की मांग कर रहा था। प्रार्थी 2 साल से अपनी पदस्थापना पर उपस्थित नहीं था हाल ही में 3 माह पहले जॉइनिंग की थी। ट्रैप दल में उप पुलिस अधीक्षक दिलीप झरबड़े, निरीक्षक स्वप्निल दास, निरीक्षक भूपेंद्र दीवान एवं ट्रैप दल के अन्य सदस्य शामिल थे।
 

Created On :   23 Jun 2022 6:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story