- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- रेस्टॉरेंट की आड़ में चल रहा था...
रेस्टॉरेंट की आड़ में चल रहा था हुक्काबार
डिजिटल डेस्क जबलपुर। विजय नगर थाना क्षेत्र में अहिंसा चौक के पास शुक्रवार की देर रात एक रेस्टॉरेंट की आड़ में संचालित हो रहे हुक्काबार में पुलिस ने छापा मारा। छापे के दौरान कुछ लोग कमरे में बैठकर शुट्टा मार रहे थे और कमरे में धुआँ भरा हुआ था। अमोल मिश्रा नामक व्यक्ति हुक्का तैयार कर रहा था। पुलिस का छापा पड़ते ही वहाँ भगदड़ मच गयी। पूछताछ के बाद पुलिस ने मौके से हुक्का व फ्लेवर वाले तम्बाकू उत्पाद जब्त कर मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार रात ढाई बजे के करीब सूचना मिलने पर अहिंसा चौक स्थित दावत रेस्टॉरेंट में छापा मारा था। छापे के दौरान रेस्टॉरेंट के प्रथम तल में कुछ लोग फ्लेवर वाला हुक्का पीकर धुआँ उड़ाते हुए मिले। अमोल मिश्रा नामक व्यक्ति हुक्का तैयार कर उसमें तम्बाकू भर रहा था और कमरे में कोई वैधानिक चेतावनी भी नहीं लगी थी। कार्रवाई के दौरान मौके पर कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करना पाए जाने पर पुलिस ने कार्रवाई की और मौके से 1 हुक्का चालू हालत में, प्लास्टिक की 3 पाइप, फ्लेवर तम्बाकू उत्पाद के 6 पैकेट, लाइटर, कोयला पैकेट आदि सामग्री जब्त कर धारा 269, 188 एवं 51 आपदा प्रबंधन अधिनियम, 3 महामारी अधिनियम तथा धारा 20 सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
Created On :   13 Nov 2021 10:33 PM IST