अस्पताल में भर्ती महिला बाथरूम में गिरी, इलाज के दौरान मौत

Hospitalized woman falls in bathroom, dies during treatment
अस्पताल में भर्ती महिला बाथरूम में गिरी, इलाज के दौरान मौत
पुलिस ने जाँच में लिया प्रकरण अस्पताल में भर्ती महिला बाथरूम में गिरी, इलाज के दौरान मौत


डिजिटल डेस्क जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र स्थित सिंघनपुरी में खेत में काम करने के दौरान अचानक बेहोश हुई महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहाँ बाथरूम में गिरने से सिर में गंभीर चोट आने पर उसे मेडिकल में भर्ती कराया गया, जहाँ महिला की मौत हो गई। बरगी पुलिस के अनुसार महिला की मौत की सूचना पर मेडिकल पहुँची पुलिस को मुकेश सिंगरोरे ने बताया कि उसकी माँ 23 अगस्त को मजदूरों के साथ खेत में काम कर रही थी। काम करते समय अचानक बेहोश होने पर उन्हें इलाज के लिए मुकनवारा स्थित सुखसागर अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में 30 अगस्त की रात उसकी माँ बाथरूम में फिसल कर गिर गई थीं। उन्हें 31 अगस्त को बेहोशी की हालत में मेडिकल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान शनिवार की रात उनकी मौत हो गई। पूछताछ के बाद मर्ग कायम कर पुलिस ने प्रकरण को जाँच में लिया है।

Created On :   12 Sept 2021 9:19 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story