हाउसिंग बोर्ड की महिला लिपिक 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाई

Housing boards female clerk caught taking bribe of 5 thousand
हाउसिंग बोर्ड की महिला लिपिक 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाई
लोकायुक्त का धनवंतरी नगर स्थित कार्यालय में छापा हाउसिंग बोर्ड की महिला लिपिक 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ाई


डिजिटल डेस्क जबलपुर। लोकायुक्त टीम ने गुरुवार की दोपहर धनवंतरी नगर स्थित एमपी हाउसिंग बोर्ड के कार्यालय में छापा मारकर महिला लिपिक पुष्पा बेन को 5 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे-हाथों दबोच लिया। महिला लिपिक द्वारा बैंक लोन के लिए एनओसी देने के नाम पर हाउसिंग बोर्ड की सुभाष नगर कॉलोनी के एक सदस्य को एनओसी जारी करने के लिए रिश्वत की माँग की थी। पीडि़त द्वारा इसकी शिकायत की जाने पर लोकायुक्त टीम ने कार्रवाई कर महिला लिपिक को गिरफ्तार किया।
लोकायुक्त एसपी संजय साहू ने बताया कि महाराजपुर सुभाष नगर में एमपी हाउसिंग बोर्ड की कॉलोनी है। वहाँ रहने वाले जगदीश विश्वकर्मा को अपने मकान में निर्माण संबंधी कार्य कराने के लिए बैंक से लोन लेना था। लोन के लिए हाउसिंग बोर्ड से एनओसी माँगी गई थी, जिसके लिए पीडि़त ने धनवंतरी नगर स्थित बोर्ड कार्यालय के सम्पत्ति कर अधिकारी संतोष ठाकुर को एनओसी देने के लिए आवेदन दिया था। एनओसी जारी करने के लिए सम्पत्ति अधिकारी के अधीन कार्यरत महिला लिपिक पुष्पा बेन ने 5 हजार की माँग की। पीडि़त द्वारा इसकी शिकायत लोकायुक्त संगठन से की गई थी। आज पीडि़त को रिश्वत की रकम लेकर भेजा गया और जैसे ही महिला लिपिक ने रिश्वत की रकम हाथ में ली, लोकायुक्त टीम ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा किया।

 

Created On :   15 Sept 2022 11:06 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story