- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- मादक पदार्थ कैसे सप्लाई कर ही...
मादक पदार्थ कैसे सप्लाई कर ही ऑनलाइन कंपनी, हो कार्रवाई
डिजिटल डेस्क जबलपुर। कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) एवं ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन की जबलपुर इकाई द्वारा बुधवार को कलेक्टर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर ज्ञापन सौंपा गया। इसमें ऑनलाइन व्यापार करने वाली कंपनी अमेजन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने की माँग की है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि विगत दिनों भिंड में पुलिस द्वारा ऑनलाइन कंपनी अमेजन द्वारा सप्लाई किया गया 20 किलो गाँजा जब्त किया गया। इसी तरह गाँजा गैंग द्वारा की गई सप्लाई की एक खेप विशाखापटनम में भी पकड़ी गई है। जबलपुर में भी चाकूबाजी और लूटपाट की घटनाओं में ऑनलाइन चीनी चाकू मँगाने की बात बताई गई है, जो कि आम्र्स एक्ट का उल्लंघन है। ज्ञापन में ऐसे कई मामलों को बताया गया है जिनके जरिए ऑनलाइन कंपनी अमेजन द्वारा अवैध रूप से हथियारों की सप्लाई होने के आरोप लगाते हुए सबूत िदए गए हैं। इस अवसर पर कैट संभाग अध्यक्ष जितेंद्र पचौरी, कैट एवं ऐमरा जबलपुर जिला अध्यक्ष दीपक सेठी, ऑल इंडिया मोबाइल रिटेलर्स एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव निशांत खंडेलवाल, मनोज दुल्हानी ऐमरा जिला उपाध्यक्ष, नितिन गुप्ता ऐमरा जिला महासचिव सहित अमित जैन, तरुण अग्रवाल, नरसिंह दास केसरवानी, नीलेश जैन, राकेश अरोरा, राहुल विन्जल, विमल कटियार, विपिन जायसवाल, मनोज असाटी, संदीप भूरा, चंचल यादव आदि उपस्थित रहे।
Created On :   24 Nov 2021 11:34 PM IST