3 घंटे के अंदर पुलिस के हत्थे चढ़ा पत्नी की हत्या का आरोपी पति  

Husband accused of killing wife in police custody within 3 hours
3 घंटे के अंदर पुलिस के हत्थे चढ़ा पत्नी की हत्या का आरोपी पति  
3 घंटे के अंदर पुलिस के हत्थे चढ़ा पत्नी की हत्या का आरोपी पति  

 डिजिटल डेस्कसतना। नागौद के इंद्रानगर में लाइसेंसी बंदूक से अपनी ही पत्नी की हत्या के आरोपी पति को पुलिस ने वारदात के महज 3 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त 12 बोर की एक नाली बंदूक भी बरामद कर ली है। आरोपी के विरुद्ध आईपीसी की धारा- 302 और आम्र्स एक्ट की धारा-30 के तहत के तहत अपराध दर्ज किया गया है। 
 रात में कमरे में बुलाया और मार दी गोली :-----
पुलिस ने बताया कि पत्नी की हत्या का आरोपी जर्नादन बागरी मूलत: पतवारा का रहने वाला है। उसका छोटा बेटा हॉस्टल में रह कर पढ़ाई करता है। जबकि बड़ा बेटा सतना में पढ़ाई करने के साथ घर खर्च के लिए नागौद में एक दुकान में पार्ट टाइम नौकरी करता है। बहन छोटी है। आरोपी पति के निढल्लेपन के कारण पत्नी ममता बागरी भी यहां एक प्रायवेट स्कूल में आया की नौकरी करती थी। बड़े बेटे अभिषेक बागरी ने पुलिस को बताया कि 15 मार्च को रात पौने 10बजे के करीब वो दुकान से काम करके घर आया तो उसका पिता जर्नादन बागरी अंदर के कमरे में खाना खा रहा था। अभिषेक बाजार से नाश्ता करके आया था लिहाजा वो बाहर के कमरे में सोने चला गया। इसी कमरे में छोटी बहन के साथ मां भी सो गई। रात  लगभग एक बजे पिता जनार्दन मां को ये कह कर अंदर के कमरे में ले गया कि कुछ जरुरी बात करनी है। 
 मगर हिम्मत नहीं हारा बेटा : ------
 रात लगभग डेढ़ बजे के करीब कमरे में गोली चलने की आवाज सुनकर अभिषेक और उसकी बहन जब अंदर के कमरे में पहुंचे तो देखा कि जनार्दन बागरी ने पत्नी ममता के दाहिने सीने में लाइसेंसी बंदूक से गोली मार दी है। बच्चों ने देखा कि ममता कुछ बोल नहीं पा रही थी,वो सिर्फ हिचकियां ले रही थी। अभिषेक के मुताबिक वो बावजूद इसके हिम्मत नहीं हारा और घर से बाहर निकल कर अपने मोबाइल से डॉयल-100 को फोन कर दिया। उधर पत्नी की हत्या का आरोपी बंदूक समेत भागकर अपने गृह ग्राम पतवारा में छिप गया था। इस बीच जैसे ही नागौद के थाना प्रभारी आरपी सिंह को वारदात की खबर मिली आनन फानन में  पुलिस पार्टी पतवारा पहुंची और आरोपी को हत्या में प्रयुक्त बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी में नागौद थाने के सब इंस्पेक्टर  ओशो गुप्ता, एएसआई रामानंद द्विवेदी, एएसआई रामसजीवन वर्मा, आरक्षक केशव कुमार, अजय पांडेय , एफएसएल प्रभारी महेंन्द्र सिंह, आरक्षक मुकेश ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
 

Created On :   17 March 2020 1:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story