घर के सामने पटाखे फोडऩे से मना करने पर पति-पत्नी को पीटा 

Husband and wife beaten for refusing to burst firecrackers in front of the house
घर के सामने पटाखे फोडऩे से मना करने पर पति-पत्नी को पीटा 
घर के सामने पटाखे फोडऩे से मना करने पर पति-पत्नी को पीटा 

डिजिटल डेस्क जबलपुर। माढ़ोताल थानांतर्गत न्यू ग्रीन सिटी में पटाखे फोडऩे से मना करने पर पड़ोसियों ने शिक्षक पति-पत्नी की बुरी तरह पिटाई कर दी। न्यू ग्रीन सिटी निवासी अनिल पटेल 50 वर्षीय ने रविवार को रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शासकीय सहायक प्राध्यापक है। शनिवार रात उसके घर के सामने रहने वाले तुषार, चिन्टू आदि पटाखे फोड़ रहे थे। रविवार की सुबह घर के सामने बहुत कचरा होने पर उसने एवं पत्नि ने तुषार एवं चिन्टू को घर के सामने पटाखा फोडऩे से मना किया, तो दोनों विवाद करने लगे। तुषार की पत्नी और माँ भी बाहर आकर गाली-गलौज करने लगीं। सभी ने मिलकर मारपीट भी कर दी, जिससे पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई, उसे िनजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
युवक पर रॉड से जानलेवा हमला
 पनागर थानांतर्गत जटवा गाँव में मामूली विवाद पर तीन युवकों ने एक युवक पर रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। जटवा निवासी अर्जुन कोल 20 वर्षीय ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि रविवार की दोपहर 2:30 बजे वह अपनी बहन के साथ घर के आँगन में रांगोली बना रहा था, तभी सोनू कोल आया और रांगोली मिटाने लगा। मना किया तो सोनू, मन्नू , जानू तीनों मिलकर  गाली-गलौज करने लगे। विरोध करने पर तीनों ने मारपीट शुरू कर दी। जानू ने रॉड से हमला कर सिर में चोट पहुँचा दी। लोगों द्वारा बीच-बचाव करने पर   तीनों यह कहते हुए फरार हो गए कि इस बार तो बच गया है अगली बार जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
 

Created On :   29 Oct 2019 4:03 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story