पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर पति ने किया सुसाइड

कुंडम के डोली ददरगवां गाँव में वारदात से फैली सनसनी, घरेलू विवाद के चलते की वारदात पत्नी की कुल्हाड़ी से हत्या कर पति ने किया सुसाइड


डिजिटल डेस्क जबलपुर। कुंडम थाना क्षेत्र के ग्राम ददरगवां में मंगलवार की देर रात एक सनकी पति ने सोते समय अपनी 48 वर्षीय पत्नी की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी घर से करीब दो किलोमीटर दूर खेत में गया और फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी पति द्वारा सुसाइड किए जाने की जानकारी लगने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुँचे और घटना की जाँच शुरू की। प्रारंभिक जाँच में यह बात सामने आई है कि इलाज की बात को लेकर आरोपी का पत्नी से विवाद हुआ था।
इस संबंध में टीआई प्रताप सिंह मरकाम ने बताया कि कुंडम से करीब 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित आदिवासी बाहुल्य गाँव ददरगवां में पुन्नू सिंह उम्र 54 वर्ष अपनी पत्नी मंगीबाई के साथ रहता था। उसका बेटा लोकेश कहीं बाहर काम करता था और घर पर 17 वर्षीय बेटी ज्योति व बहू देववती साथ में रहते थे। पुन्नू सिंह का अक्सर अपनी पत्नी से िववाद होता था। बीती रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। इसके बाद पत्नी मंंगीबाई सो गयी थी। देर रात पुन्नू ने कुल्हाड़ी से दनादन हमला कर पत्नी की हत्या कर दी। वारदात के बाद उसने खेत में जाकर फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात ढाई बजे के करीब बहू देववती उठी और उसने अपनी सास को खाट पर रक्तरंजित हालत में देख आसपास रहने वालों को मदद के लिए बुलाया। मदद की गुहार सुनकर लोग पहुँचे तो देखा कि मंगीबाई की मौत हो चुकी थी और पति घर से गायब था। लोगों ने तलाश शुरू की तो सुबह आरोपी पति पुन्नू खेत के पास एक पेड़ पर फंदे पर झूलता हुआ नजर आया। इस घटना की सूचना मिलने पर कुंडम पुलिस ने मौके पर पहुँचकर हत्या व आत्महत्या का मामला दर्ज कर घटना की जाँच शुरू की। वहीं घटना की सूचना पाकर एएसपी संजय अग्रवाल, डीएसपी अपूर्वा किलेदार एवं अधिकारी मौके पर पहुँच गये।
कुल्हाड़ी के कई वार किए-
पुलिस के अनुसार सोते समय आरोपी ने अपनी पत्नी पर कुल्हाड़ी से कनपटी, आँख व नाक के पास कई वार किए जिससे पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी थी। जाँच में पता चला कि आरोपी पुन्नू सिंह को कम सुनाई देता था और इलाज कराने की बात को लेकर पति-पत्नी में अक्सर विवाद होता था। संभवत: रात में भी इलाज की बात को लेकर विवाद होने पर पुन्नू ने पत्नी की हत्या कर दी।
सूरत गया था बेटा-
जानकारों के अनुसार मृतक की तीन संतानें हैं। जिसमें बड़ी बेटी व बेटे लोकेश की शादी हो चुकी थी वहीं छोटी बेटी ज्योति घर पर रहती थी। कुछ समय पूर्व लोकेश नौकरी करने के लिए सूरत गया था। सुबह परिजनों द्वारा लोकेश को घटना से अवगत कराया गया।

 

Created On :   3 Nov 2021 10:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story