बेलन से पीट-पीटकर कर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट, आरोपी पति पुलिस हिरासत में

Husband killed wife with roller, character doubt, police arrested
बेलन से पीट-पीटकर कर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट, आरोपी पति पुलिस हिरासत में
बेलन से पीट-पीटकर कर पत्नी को उतार दिया मौत के घाट, आरोपी पति पुलिस हिरासत में

डिजिटल डेस्क,जबलपुर। कोतवाली थाना अन्तर्गत घर के अंदर सिंंदग्ध परिस्थितियों में मिली थी महिला लाश से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में आरोपी पति को गिरफ्तार किया है। पति ने अपनी पत्नी की जान चरित्र संदेह पर ले ली। आरोपी ने बेलन और हाथ-घूसों से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। यह जानकारी पत्रवार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित  सिंह ने दी।

इस संबंध में एसपी अमित सिंह ने बताया कि  थाना  कोतवाली में 19-7-19 को रात 2 बजे दीनानाथ गुप्ता उम्र 70 वर्ष निवासी चेरीताल ने सूचना दी थी कि उसके मकान में किराये से बबलू गुप्ता अपनी पत्नी सुरेखा के साथ रहता है, दिनांक 17-7-19 की रात में दोनों पति-पत्नी शराब पीकर आये थे और रोजाना की तरह अपने कमरे मे लड़ाई कर रहे थे, फिर वह  अपने कमरे में सो गया था।  18-7-19 को सुबह 9 बजे दरवाजा बंद करके बबलू गुप्ता चला गया था, लेकिन जब सुरेखा रात 10 बजे तक घर के बाहर नहीं निकली, तो उसने जाकर देखा तो सुरेखा अपने घर में पडी थी , उसने पड़ोस की महिलाओं को बुलाया, जिन्होंने पास जाकर देखा सुरेखा बोल नहीं रही थी, सुरेखा उम्र 40 वर्ष की मृत्यु हो चुकी थी।  सुरेखा के शरीर पर चोटे के निशान थे। जांच में पाया गया कि मृतिका अपने पूर्व पति को छोड़कर बबलू गुप्ता के साथ पत्नी के रूप में रह रही थी, पहले पति से 2 बेटियां थी एवं बबलू गुप्ता से भी एक बेटी थी। हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार किया गया है।

टीम ने मुखबिर की सूचना पर किया गिरफ्तार

विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर आरोपी पति बबलू गुप्ता को उखरी रोड स्थित सूर्या क्रेन कंपनी के गैरिज के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने पूछताछ पर पत्नी के घर से बार-बार भाग जाने व चरित्र पर संदेह होने के कारण हाथ घूसों व बेलन से हत्या करना स्वीकार किया, आरोपी की निशादेही पर घटना में प्रयुक्त बेलन घर के पास ही बने शौचालय के पीछे से जब्त करते हुये हत्या के प्रकरण में विधिवत गिरफ्तारी कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।

उल्लेखनीय भूमिका

आरोपी को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कोतवाली आर.के. मालवीय सउनि शेषमणि तिवारी, सउनि संतराम बागरी, प्रधान आरक्षक सुरेश कैथेल आरक्षक आनंद यादव, रामगरीब त्रिपाठी की सराहनीय भूमिका रही। 

Created On :   21 July 2019 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story