अपराधों पर अंकुश नहीं लगा तो हल्ला बोलेगी एनएसयूआई

District Mineral Fund is not being used in Gadchiroli!
गड़चिरोली में जिला खनिज निधि का नहीं हो रहा कोई उपयाेग!
अपराधों पर अंकुश नहीं लगा तो हल्ला बोलेगी एनएसयूआई

डिजिटल डेस्क जबलपुर । मंडला जिले में रेत माफिया द्वारा एनएसयूआई कार्यकर्ता की हत्या तथा पिपरिया में परिजनों के सामने एक व्यक्ति की निर्मम हत्या के विरोध में एनएसयूआई ने सोमवार को प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत डीजीपी के नाम आईजी को ज्ञापन सौंपा। जबलपुर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने आईजी भगवत सिंह चौहान को ज्ञापन सौंपते हुए हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की माँग की, अन्यथा सम्पूर्ण प्रदेश में पुलिस के खिलाफ हल्ला बोल आंदोलन की चेतावनी दी। इस अवसर पर कपिल भोजक, बादल पंजवानी, रिजवान अली कोटी, रॉबिन तिवारी, राहुल रजक आदि मौजूद थे।
मोबाइल व बाइक ले गए चोर
ग्वारीघाट थानांतर्गत ललपुर में अज्ञात चोरों ने बाराती की बाइक व मोबाइल पार कर दिए। बरगवाँ दराची निवासी कढोरी लाल बर्मन, 56 वर्षीय ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 25 जून को अपने साले गया प्रसाद बर्मन के लड़के संदीप बर्मन की शादी में अपनी बाइक क्रमांक एमपी 20 एनक्यू 6048 से ललपुर गया था।  रात में खाना खाकर बाइक गया प्रसाद के घर के सामने स्थित स्कूल के अंदर  खड़ी कर दी थी और गाड़ी की चाबी एवं इंटेक्स कम्पनी का मोबाइल तथा पर्स अपनी पैंट की जेबों में रखकर पैंट सिर के पास रख कर सो गया था। सुबह 6 बजे उठा तो देखा कि पैंट की जेबों से बाइक की चाबी व मोबाइल गायब थे। पर्स कुछ दूरी पर पड़ा था। अज्ञात चोर 40 हजार रुपये कीमत की बाइक व मोबाइल ले गए। पुलिस ने मामले की जाँच शुरू कर दी है।

Created On :   30 Jun 2020 9:34 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story