- Home
- /
- राज्य
- /
- महाराष्ट्र
- /
- मुंबई
- /
- आईआईटी छात्र ने की हॉस्टल इमारत से...
आईआईटी छात्र ने की हॉस्टल इमारत से कूदकर आत्महत्या, मध्यप्रदेश का रहने वाला था युवक
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महानगर के पवई इलाके में स्थित आईआईटी बांबे के एक 26 वर्षीय विद्यार्थी ने कैंपस के भीतर स्थित हॉस्टल की सात मंजिला इमारत की छत से कूदकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाला विद्यार्थी अवसाद (डिप्रेशन) से जूझ रहा था और उसका इलाज चल रहा था। आत्महत्या से पहले अपने कमरे के बोर्ड पर छात्र ने लिखा कि उसकी आत्महत्या के लिए किसी और को जिम्मेदार न ठहराया जाए। पुलिस ने एडीआर दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
आत्महत्या करने वाले विद्यार्थी का नाम दर्शन मालवीय है। मालवीय मूल रूप से मध्यप्रदेश का रहने वाला था। वह इंजीनियरिंग मास्टर्स के द्वितीय वर्ष का छात्र था। मालवीय ने सोमवार सुबह साढ़े चार बजे के करीब हॉस्टल की छत से छलांग लगा दी। इमारत के बाहर तैनात सुरक्षा रक्षक ने बुरी तरह जख्मी मालवीय को देखकर वरिष्ठ अधिकारियों को फोन कर मामले की जानकारी दी। इसके बाद मालवीय को तुरंत राजावाडी अस्पताल ले जाया गया। लेकिन दाखिल करने से पहले ही डॉक्टरों ने मालवीय को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर बुधन सावंत के मुताबिक मालवीय ने हॉस्टल के कमरे में मौजूद बोर्ड पर लिखा है कि ‘मेरी मौत के लिए किसी को जिम्मेदार न ठहराया जाए।’ साथ ही डिप्रेशन की बात भी लिखी गई है। मालवीय के परिवार को मामले की सूचना दे दी गई है और आगे की छानबीन की जा रही है। आईआईटी मुंबई की प्रवक्ता की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस दुखद घटना से सभी शोकाकुल हैं। सूचना मिलने के बाद विद्यार्थी के माता-पिता मुंबई आ रहे हैं।
Created On :   17 Jan 2022 6:16 PM IST