अवैध रूप से बना तीन मंजिला व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स तोड़ा

Illegal demolished three-storey commercial complex
अवैध रूप से बना तीन मंजिला व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स तोड़ा
अवैध रूप से बना तीन मंजिला व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स तोड़ा

डिजिटल डेस्क  जबलपुर । माफिया दमन दल का बुल्डोजर शनिवार को रांझी के विकास नगर मानेगाँव क्षेत्र में पहुँचा। टीम ने अवैध रूप से बने 3 मंजिला व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स को तोड़ते हुए जमींदोज कर िदया। टीम द्वारा ढाई हजार वर्गफीट में बने इस मकान पर जब कार्रवाई की गई तो क्षेत्र में हड़कम्प मचा रहा। अधिकारियों का कहना था कि माफिया दमन दल की कार्रवाई आगे भी इसी तरह जारी रहेगी। दल की दूसरी टीम ने गोकलपुर में भी अभियान चलाकर ढाबों और टपरों को हटाते हुए साढ़े 6 करोड़ की सरकारी जमीन कब्जा मुक्त कराई।  
माफियाओं के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत जिला प्रशासन, नगर निगम एवं पुलिस द्वारा दोपहर को शुरू की गई इस संयुक्त कार्रवाई में बिना अनुमति के करीब ढाई हजार वर्गफीट भूमि पर बनाये गये तीन मंजिला व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स को हिताची और जेसीबी मशीनों से ध्वस्त किया गया। इस व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स के निर्माण की अनुमति नगर निगम से नहीं ली गई थी।  बिल्डर चन्द्र प्रकाश दुबे द्वारा बनाये गये इस व्यावसायिक भवन का निर्माण पूरे ढाई हजार वर्गफीट भूमि पर कर लिया गया था। इसमें न तो पार्किंग के लिए स्थान छोड़ा गया था और न ही इसमें किसी भी तरफ खुली भूमि छोड़ी गई थी जिसे छोड़ा जाना टीएण्डसीपी की शर्तों के अनुसार अनिवार्य होता है।  इस व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स में एक फोटो स्टूडियो और एक कोचिंग क्लास संचालित की जा रही थीं। कार्रवाई के दौरान एसडीएम रांझी मनीषा वास्कले, नगर निगम के भवन अधिकारी अजय शर्मा, नगर निगम के उपायुक्त राकेश अयाची, तहसीलदार रांझी राजेश सिंह एवं थाना प्रभारी रांझी मौजूद थे।  व्यावसायिक कॉम्प्लेक्स जिस भूमि पर बनाया गया था राजस्व अभिलेखों में वहाँ केवल 825 वर्गफीट जमीन सरिता दुबे के नाम पर दर्ज बताई गई है। 
पार्क की जमीन को कब्जा मुक्त किया
 विजयनगर कचनार क्षेत्र में स्थित एक नर्सिंग कॉलेज के संचालक वीरेन्द्र पांडे द्वारा पार्क की 2 हजार स्क्वेयर फीट जमीन पर कब्जा किया गया था। ननि उपायुक्त राकेश अयाची के अनुसार उक्त पार्क की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।
माफिया दमन दल की एक टीम ने विजयनगर क्षेत्र के लक्ष्मीपुर में 3 एकड़ से ज्यादा जमीन को भी खाली कराया। एसडीएम अधारताल शाहिद खान और तहसीलदार रश्मि चतुर्वेदी ने टीम के साथ पहुँचकर जेडीए की स्कीम से लगी इस भूमि को कब्जा मुक्त कराते हुए कार्रवाई की। एसडीएम ने बताया कि 3 एकड़ जमीन कोटवार की थी जिस पर उसके भाइयों और वारिसों ने कब्जा जमा रखा था इस भूमि को बेचने की भी तैयारी हो रही थी। भूमि की वर्तमान कीमत लगभग 12 करोड़ रु. बताई जा रही है। 
 

Created On :   5 Jan 2020 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story