एम्बुलेंस में ले जा रहे थे अवैध शराब -चालक भाग निकला

Illegal liquor-driver was carrying in the ambulanceescaped
एम्बुलेंस में ले जा रहे थे अवैध शराब -चालक भाग निकला
एम्बुलेंस में ले जा रहे थे अवैध शराब -चालक भाग निकला

डिजिटल डेस्क जबलपुर । ओमती थानांतर्गत भरतीपुर क्षेत्र में अवैध रूप से एक एम्बुलेंस चालक अंग्रेजी शराब लेकर पहुँचा। इसी दौरान जब पुलिस ने उसे रोकना चाहा तो वह इसे लेकर गौर चौराहे पर पहुँचा और वहाँ एम्बुलेंस को खड़ा कर भाग निकला। इस संबंध में पुलिस ने बताया कि  सुबह 4:30 बजे गस्त के दौरान ओमती पुलिस को सूचना मिलने पर जब एक सफेद रंग की बोलेरो एम्बुलेंस क्रमांक  एमपी 20 डीए 2170 को रोकने का प्रयास किया गया तब उसके चालक ने एम्बुलेंस को गौर चौराहे पर खड़ा कर भाग निकला। 
तलाशी लेेने पर मिली 20 पेटी अंग्रेजी शराब- पुलिस ने जब इस एम्बुलेंस की तलाशी ली तो इसमें डेढ़ लाख रुपए कीमत की 20 पेटी अंग्रेजी शराब रखी मिली। इसके बाद वाहन को जब्त कर इसके मालिक एवं चालक के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर रजिस्ट्रेशन नम्बर की जाँच की गई। तब यह वाहन सर्वोदय नगर रानीताल निवासी सुखदेव पटेल के नाम पर रजिस्टर्ड होना एवं एक निजी हॉस्पिटल में सेवाएँ देना पाया गया। 
83 पाव देशी शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार- ग्वारीघाट थानांतर्गत भटौली क्षेत्र में दबिश देकर पुलिस एवं क्राइम ब्रांच ने एक एक्टिवा सवार आरोपी से 83 पाव देशी शराब को जब्त किया है। पुलिस के अनुसार 18 जून को ग्राम भटौली के नीचे कच्चे रास्ते पर नाकेबंदी की, जहाँ सफेद एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस 6199 में आता हुआ एक व्यक्ति आता दिखा। पूछताछ में उसने अपना नाम ग्वारीघाट निवासी 50 वर्षीय वेदप्रकाश उपाध्याय बताया। तलाशी लेने पर उससे 83 पाव देशी शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब 8 हजार 500 रुपये है।


 

Created On :   19 Jun 2021 6:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story