किराना दुकान पर बिक रही थी शराब , 277 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब जब्त

illegal Liquor is selling at the grocery store, 277 liters liquor seized
किराना दुकान पर बिक रही थी शराब , 277 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब जब्त
किराना दुकान पर बिक रही थी शराब , 277 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब जब्त

डिजिटल डेस्क सतना। जिले भर में पैकारी रोकने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आबकारी उड़न दस्ते ने नागौद सर्किल में अलग-अलग स्थानों पर छापे मारे जहां 2 किराना दुकानदार अवैध शराब समेत तीन लोग रंगे हाथ पकड़े गए। जिनके कब्जे से 277 पाव देशी व अंग्रेजी शराब बरामद कर आबकारी एक्ट के तहतकायमी की गयी। जानकारी के मुताबिक जिला दंडाधिकारी मुकेश शुक्ला के निर्देश पर सहायक आबकारी आयुक्त पीएल राकेश द्वारा गठित विशेष उड़नदस्ता ने मुखबिर की सूचना पर लोहादर निवासी दीपू सिंह पुत्र रामनारायण सिंह के जनरल किराना स्टोर पर छापा मार दिया,जहां दुकान की तलाशी लेने पर 56 पाव देशी प्लेन, 11 पाव गोवा व्हिस्की और 1 बोतल जीनियस शराब बरामद की गयी।

इसी प्रकार उमरिहा निवासी फूलमती कुशवाहा पति मुकेश के घर में दबिश देकर 96 पाव देशी प्लेन शराब जब्त की गयी। वहीं कोडर गांव में किराना दुकानदार सतेन्द्र सिंह पुत्र ददन सिंह की दुकान में छापा मारकर तलाशी ली गयी लेकिन हाथ कुछ भी नहीं लगा। जिससे आबकारी दस्ता भी चक्कर में पड़ गया कि पुख्ता सूचना के बावजूद मदिरा कहा गायब हो गयी। लिहाजा आरोपी से पूछताछ की गयी पर अनजान बन गया तब संदेह के आधार पर दुकान के सामने स्थित घर पर ताला खुलवाया गया वहां छिपाकर रखी गयी 80 पाव देशी प्लेन और 35 पाव अंग्रेजी शराब बरामद हो गयी। आरोपी ने दो जगह छापे पकडऩे की खबर लगते ही माल दुकान से हटाकर घर में रखवा दिया था। 

ये रहे शामिल 
छापामार कार्यवाही में नागौद सर्किल प्रभारी मीरा सिंह आबकारी उपनिरीक्षक के साथ उड़नदस्ता प्रभारी राकेश अवधिया, उपनिरीक्षक नीलेश गुप्ता, आरक्षक संतोष चौधरी, दुलीचंद, संतोष बागरी, मंगलदीन केवट, राजकरण त्रिपाठी, शंकर प्रजापति शामिल रहे। 

बगीचे में मिला अवैध शराब का जखीरा 
डिजिटल डेस्क सतना। नागौद क्षेत्र में पैकारी रोकने के लिए प्रयासरत पुलिस ने चंदकुइया गांव से लगे बगीचे में छापा मारकर 24 पेटी अवैध देशी शराब जब्त कर ली। लेकिन तस्करी में लिप्त 2 हिस्ट्रीशीटर चकमा देकर भाग निकले। जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट की गैर जमानती धारा के तहत कायमी कर तलाश शुरु कर दी गयी है। इस संबंध में टीआई भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से क्षेत्र में शराब की बड़ी खेप इधर से उधर ले जाने की खबर मिल रही थी। जिस पर मुखबिरो के साथ मातहत स्टाफ को अलर्ट कर दिया गया था।

इसी दौरान गुरुवार दोपहर को खबर लगी कि हिस्ट्रीशीटर साजन सिंह और राहुल उर्फ भागवेन्द्र सिंह टीकर चार पहिया वाहन में शराब की खेप लेकर चंदकुइया गांव से लगे बगीचे की तरफ गए है। तब नवागत एसडीओपी प्रभा किरण को अवगत कराते हुए सहयोगी स्टाफ के साथ टीआई श्री सिंह ने बगीचे में छापा मार दिया। लेकिन किसी तरह भनक लग जाने से दोनों बदमाश गाड़ी समेत वहां से भाग निकले थे। हालांकि पुलिस ने बगीचे की सघन तलाशी लेते हुए राई के डठलो के नीचे छिपाकर रखी गयी 24 पेटी देशी मदिरा को बरामद कर लिया। जिसका बाजार मूल्य 70 हजार रुपए था। इस कार्यवाही में एएसआई रामानंद द्विवेदी, आरक्षक पुष्पेन्द्र सिंह, आकाश द्विवेदी, ध्रुव पाल, रघुवीर सिंह, सैनिक विजय पांडेय ने अहम भूमिका निभाई। 

Created On :   4 May 2018 7:58 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story