ढुलाई करने वालों पर कार्रवाई, 3.88 लाख का माल भी किया ज़ब्त

Illegal liquor sale- action against those who transport, also seized goods worth 3.88 lakh
ढुलाई करने वालों पर कार्रवाई, 3.88 लाख का माल भी किया ज़ब्त
अवैध शराब बिक्री ढुलाई करने वालों पर कार्रवाई, 3.88 लाख का माल भी किया ज़ब्त

डिजिटल डेस्क, वाशिम. समाज के अनेक परिवार नशे के जाल में उलझकर बर्बाद हो रहे है तो शराब की लत के चलते अनेक लापेग अपराधों का रास्ता तक अपना लेते है । समाज में शांति व्यवस्था बनी रहे और कानून का राज्य अबाधित रहे, इस हेतु वाशिम जिला पुलिस दल सदैव सतर्क रहकर कानून का पालन न करनेवालों के विरुध्द कड़ी कार्रवाई कर रहा है । इसी पृष्ठभूमि पर वाशिम शहर पुलिस ने अवैध शराब बिक्री व ढुलाई करनेवालों पर कार्रवाई करते हुए उनके कब्ज़े से 3 लाख 88 हज़ार का माल भी ज़ब्त किया । शहर पुलिस स्टेशन क्षेत्र के बाबा वाईन बार से एक सफेद रंग के चौपहिया वाहन में बड़े पैमाने पर अवैध रुप से देशी-विदेशी शराब भरकर ग्रामीण क्षेत्र में बिना अनुमति के बिक्री किए जाने की गोपनिय सूचना मिलने पर सहायक पुलिस निरीक्षक राजेशकुमार गाठे व दल ने पंचों के समक्ष बाबा बार से बाहर आनेवाले चौपहिया वाहन क्रमांक एमएच 04 जीडी 4904 की तलाश लेकर वाहन से लगभग 33 हज़ार 600 रुपए मूल्य के देशी शराब भिंगरी के 10 बक्से, 44 हज़ार 800 रुपए मूल्य के मैजिक मोमेंट विदेशी शराब के 5 बक्से, 3 हज़ार रुपए मूल्य के एक मोबाइल समेत 3 लाख मूल्य की निसान कम्पनी के चौपहिया वाहन ऐसा कुल 3 लाख 88 हज़ार का माल पंचाें के समक्ष ज़ब्त किया । यह शराब स्थानीय गुरुवार बाज़ार निवासी बारमालिक कैलास नामदेव मगर के कहने पर शुक्रवारपेठ निवासी पंकज बबन शिंदे अवैध रुप से बिना अनुमति ढुलाई कर अनसिंग परिसर के ढ़ाबों पर बिक्री करता था । इस कारण उनके खिलाफ वाशिम शहर पुलिस स्टेशन में धारा 65 (ई), 83 महाराष्ट्र शराबबंदी अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया गया । 

यह हुए शामिल

यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक बच्चन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे, वाशिम के उपविभागीय पुलिस अधिकारी सुनीलकुमार पुजारी, वाशिम के थानेदार रफिक शेख के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक राजेशकुमार गाठे, सहायक पुलिस उपनिरीक्षक रवींद्र राठोड, पुकां योगेश इंगोले ने की । नागरिकों से नशे का शिकार न होकर निरोगी और नशामुक्त जीवन अपनाने का आव्हान वाशिम जिला पुलिस दल की ओरसे किया गया है ।
 

Created On :   4 July 2022 11:46 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story