- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- पन्ना
- /
- पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत हांथी...
Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत हांथी रेजुवेनेशन कैम्प का समापन

- परिक्षेत्र हिनौता अंतर्गत हांथी रेजुवेनेशन कैम्प का शुभारंभ
- पन्ना टाइगर रिजर्व अंतर्गत हांथी रेजुवेनेशन कैम्प का समापन
Panna News: पन्ना टाइगर रिजर्व में दिनांक १८ अगस्त २०२५ को परिक्षेत्र हिनौता अंतर्गत हांथी रेजुवेनेशन कैम्प का शुभारंभ किया गया। जिसका समापन कार्यक्रम आज दिनांक २३ अगस्त २०२५ को किया गया। रेजुवेनेशन कैम्प के दौरान पार्क के समस्त १९ हांथियों का स्वास्थ्य परीक्षण नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर के चिकित्सक दल द्वारा किया जाकर आवश्यक सैम्पल एकत्रित किये गयेे। समापन कार्यक्रम में नरेश सिंह यादव क्षेत्र संचालक पन्ना टाइगर रिजर्व, मोहित सूद, उप संचालक, पन्ना टाइगर रिजर्व, डॉ. के.पी. सिंह वरिष्ठ पशु चिकित्सक, नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर, डॉ. संजीव कुमार गुप्ता, वन्यप्राणी स्वास्थ्य अधिकारी सहायक संचालक पन्ना/मड़ला परिक्षेत्र अधिकारी हिनौता एवं अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थि रहे।
इस अवसर पर हाथियों को उनके पसंद के फल जैसे कैला, सेव, तरबूजा, गन्ना एवं पौष्टिक आहार जैसे मेवे के लड्डु आदि खिलाये गये। रेजुवेनेशन कैम्प के दौरान हाथी महावतों के मध्य खेलकंूद प्रतियोगितायें आयोजित की गईं। जिसमें कबड्डी, खो-खो, बॉलीवॉल एवं रस्साखींच आदि प्रतियोगितायें आयोजित की गईं। अंत में समस्त हाथी, महावत एवं चाराकटरों को क्षेत्र संचालक के द्वारा वर्दी एवं कैप वितरित किये गये। उपरोक्त समापन कार्यक्रम में हिनौता ईको विकास समिति के अध्यक्ष, समिति सदस्य, पूर्व सरपंच आदि जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे। अन्त में सहायक संचालक मड़ला द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुये कार्यक्रम का समापन किया गया।
Created On :   24 Aug 2025 11:20 AM IST