- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- छिंदवाड़ा
- /
- तेज बुखार, सिर दर्द और अकड़न-जकड़न...
Chhindwara News: तेज बुखार, सिर दर्द और अकड़न-जकड़न से टूट रहा शरीर, जिला अस्पताल की ओपीडी 12 सौ के पार, वायरल फीवर, सर्दी-खांसी के मरीज बढ़े

- तेज बुखार, सिर दर्द और अकड़न-जकड़न से टूट रहा शरीर
- जिला अस्पताल की ओपीडी 12 सौ के पार, वायरल फीवर
- सर्दी-खांसी के मरीज बढ़े
Chhindwara News: बारिश के दिनांे मंे मौसमी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ा है। खासकर वायरल फीवर लोगों को जकड़ रहा है। वायरल फीवर के साथ िसर दर्द और शरीर को तोड़ देने वाली अकड़न-जकड़न से मरीज खासा परेशान है। तापमान में लगातार हो रहे बदलाव की वजह से तेज बुखार, गले में खराश, सर्दी-खांसी और डायरिया के मरीजों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हुई है। जिला अस्पताल की ओपीडी 12 सौ के पार हो चुकी है। अस्पताल की ओपीडी में मरीजों की लम्बी कतार देखी जा सकती है।
एमडी मेडििसन डॉ.दिनेश ठाकुर ने बताया कि बारिश के दिनों में अक्सर वायरस एक्टिव होते है। जिसकी चपेट में आने से वायरल फीवर जैसे सर्दी-खांसी, तेज बुखार के पेशेंट बढ़ते है। इस मौसम मंे दूषित पानी और खानपान में लापरवाही बीमारी का बड़ा कारण है। दूषित पानी के सेवन से उल्टी-दस्त और बारिश के पानी में भींगने से सर्दी-खांसी, तेज बुखार और वायरल इंफेक्शन के मरीज बढ़ रहे है। एेसे मौसम में बच्चों व बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखना चाहिए।
रखें सावधानी, एक से दूसरे मंे फैलता है वायरस-
एमडी मेडििसन डॉ.दिनेश ठाकुर ने बताया कि परिवार का सदस्य यदि कोई वायरल फीवर से जूझ रहा है तो सावधानी बरतने की जरुरत है। वायरस एक से दूसरे में फैलते है। इस वजह से बीमार व्यक्ति मास्क पहने और पेशेंट का इस्तेमाल किया टॉबिल घर के अन्य सदस्य उपयोग में न लाए। इससे वायरस फैलने का खतरा अधिक होता है। इन छोटी-छोटी सावधानियों से वायरल फीवर से परिवार के अन्य सदस्य सुरक्षित रह सकते है।
इन बातों का रखें ख्याल...
- पीने का पानी अच्छी तरह से उबाल लें।
- बांसे भोजन से बचे, हमेशा ताजा भोजन करें।
- हरी सब्जियां अच्छी तरह से धोकर पकाएं।
- खुली खाद्य सामग्री व जंक फूड के सेवन से बचे।
- शौच के बाद साबुन से हाथ धोएं।
- वायरल फीवर होने पर डॉक्टर की सलाह से ही दवा लें।
जिला अस्पताल की ओपीडी...
तारीख मरीज
18 अगस्त 2129
19 अगस्त 1840
20 अगस्त 1484
21 अगस्त 1550
22 अगस्त 1338
Created On :   23 Aug 2025 5:49 PM IST