सड़कों पर अवैध पार्किंग, फुटपाथों पर सब्जी, चाट और मोमोस वालों का कब्जा, जनता के हिस्से में आ रहा दर्द

Illegal parking on the streets, possession of vegetables, chaat and momos on the pavements
सड़कों पर अवैध पार्किंग, फुटपाथों पर सब्जी, चाट और मोमोस वालों का कब्जा, जनता के हिस्से में आ रहा दर्द
सड़कों पर अवैध पार्किंग, फुटपाथों पर सब्जी, चाट और मोमोस वालों का कब्जा, जनता के हिस्से में आ रहा दर्द

डिजिटल डेस्क जबलपुर । एक तरफ शहर की सड़कें अवैध वाहनों की पार्किंग से कराह रही हैं। तो दूसरी तरफ शहर के फुटपाथों पर अवैध कब्जे बढ़ते जा रहे हैं। अभी नई चौपाटी क्राइस्ट चर्च स्कूल रोड के फुटपाथ पर तैयार हो रही है। जहाँ रात 8 बजे के बाद सड़क पर वाहनों के हुजूम से निकलना मुश्किल हो जाता है। अवैध कब्जाधारियों के कारण न तो सड़कें बची हैं और न ही फुटपाथ। हालात ऐसे हैं कि जिम्मेदार सो रहे हैं और कब्जे बढ़ते जा रहे हैं। शहर के ज्यादातर फुटपाथों पर सब्जी व हाथ ठेला वालों का कब्जा है। इनमें अधिकांश सब्जी वाले सिहोरा, कटनी, पनागर, कटंगी आदि स्थानों के हैं, उनका कहना है कि वे रोज के 100 रुपए नगर निगम को देते हैं। इसलिए उन्हें कोई हटा नहीं सकता। करोड़ों की लागत से तैयार बेशकीमती फुटपाथ तथाकथित अवैध हॉकर्स जोन में तब्दील हो गया है। दीनदयाल चौक, मदन महल, गेट नंबर चार, गोरखपुर, ग्वारीघाट रोड, गढ़ा रोड, मालगोदाम, पुल नंबर-1 के समीप आदि स्थानों पर तो सुबह 10 बजे के बाद से निकलना मुश्किल हो जाता है। मालगोदाम से पुल नंबर 1 का रास्ता 8 माल गोदाम से पुल नंबर 1 के रास्ते की यदि बात हो तो यहाँ भी सड़कों पर लगी दुकानें लोगों का निकलना मुश्किल करती हैं। सब्जी के ठेले वालों ने नाक में दम कर रखा है। यहाँ सिहोरा के लोग सब्जी बेचने आते हैं। स्टेशन पास पड़ता है इसलिए वे यहीं जम जाते हैं। यदि बात इंद्रा मार्केट की हो तो यह स्थान भी फलों के ठेलों से सराबोर रहता है।
दीनदयाल चौक, छोटी लाइन फाटक बना मिनी सब्जी मण्डी 
 ये दोनों स्थान तो मिनी सब्जी मण्डी में तब्दील हो चुके हैं। दिन भर में कई बार यहाँ जाम के हालात निर्मित होते हैं। आईटीआई तक सड़कों की स्थिति बेहद खराब होती है। इसमें इजाफा चाट-फुल्की वाले भी कर देते हैं। वहीं छोटी लाइन फाटक से रामपुर के रास्ते सब्जी व ठेले वालों के कारण निकलने में भी दक्कतें आती हैं। जिन्हें हटाने की आवश्यकता है।
 

Created On :   27 Jan 2021 9:15 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story