अनिल देशमुख मामले की सुनवाई टली, सीबीआई ने दायर की है याचिका

Important Documents Case - Hearing of Anil Deshmukh case postponed, CBI has filed petition
अनिल देशमुख मामले की सुनवाई टली, सीबीआई ने दायर की है याचिका
जरुरी दस्तावेज मामला अनिल देशमुख मामले की सुनवाई टली, सीबीआई ने दायर की है याचिका

डिजिटल डेस्क, मुंबई। बांबे हाईकोर्ट ने सोमवार को सीबीआई की उस याचिका पर सुनवाई को टाल दिया है। जिसमें सीबीआई ने राज्य सरकार पर राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ जांच के लिए जरुरी दस्तावेज न देने का आरोप लगाया है। न्यायमूर्ति एसएस शिंदे व न्यायमूर्ति एनजे जमादार की खंडपीठ के सामने सोमवार को इस याचिका पर सुनवाई होनी थी, लेकिन समयाभाव के चलते खंडपीठ के सामने याचिका पर सुनवाई नहीं हो सकी। इसलिए मंगलवार को खंडपीठ के सामने इस याचिका पर सुनवाई होगी। पिछली सुनवाई के दौरान खंडपीठ ने सीबीआई से पूछा था कि राज्य सरकार ने मामले को लेकर जो उसे दस्तावेज दिए हैं, क्या वह उसकी मांग के अनुरुप हैंॽ हाईकोर्ट के हस्तक्षेप के बाद राज्य सरकार सीबीआई को दस्तावेज देने के लिए राजी हुई थी। 

Created On :   27 Sept 2021 7:45 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story