मेडीकल कॉलेज हॉस्पिटल में स्वच्छता के साथ अन्य व्यवस्थाओं को सुधारे - चिकित्सा शिक्षा मंत्री

सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने किया निर्देशित मेडीकल कॉलेज हॉस्पिटल में स्वच्छता के साथ अन्य व्यवस्थाओं को सुधारे - चिकित्सा शिक्षा मंत्री


डिजिटल डेस्क जबलपुर।  प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री  विश्वास सारंग ने आज मेडीकल में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के साथ
मेडीकल कॉलेज हॉस्पिटल का निरीक्षण किया। इस दौरान विधायक   अजय विश्नोई,  अशोक रोहाणी, कमिश्नर   बी. चन्द्रशेखर, मेडीकल कॉलेज के डीन डॉ. प्रदीप कसार सहित अन्य चिकित्सक व वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान मंत्री श्री सांरग ने कहा कि मरीजों को बैठने के लिये समुचित रूप से बैंच की व्यवस्था करें। साथ ही न्यूरोसर्जरी व जनरल वार्ड में जाकर व्यवस्थाओं को देखा और कहा कि 15 दिन के अंदर न्यूरोसर्जरी के बिस्तर बढ़ायें जिसमें 20 आईसीयू के हो तथा 80 सामान्य बिस्तर हो। उन्होंने संबंधित अधिकारी से कहा कि अस्पताल में नर्सेस व वार्ड बॉय की भर्ती प्रकिया ऑउट सोर्स से करें। नर्सेस के लिये विशेष रूप से जो अभी हॉल ही में नर्सिंग कोर्स व पीजी कोर्स किये है उन्हें प्राथमिकता दें। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मरीजों से चर्चा कर उनके स्वास्थ्य व सुविधाओं की जानकारी ली। मेडीकल कॉलेज हॉस्पिटल के निरीक्षण के दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल परिसर में साफ-सफाई सुनिश्चित हो। साफ-सफाई के लिये उन्होंने कहा कि अस्पताल के सभी विभागों द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण का एसओपी तैयार करें। अस्पताल परिसर में बाथरूम व शौचालय साफ-सुथरा नहीं होने पर स्वच्छता प्रभारी का एक माह का वेतन रोकने को कहा। वहीं कार्य पर लापरवाही पर पीडब्ल्यूडी को नोटिस देने के निर्देश भी दिये। मेडीकल कॉलेज हॉस्पिटल में अधीक्षक के कक्ष में  बैठक कर हॉस्पिटल प्रबंधन व व्यस्थाओं में सुधार को लेकर चर्चा की गई और कहा कि मेडीकल युनिवर्सिटी की व्यवस्थाओं को ठीक करने की कोशिश की गई है और अब जल्दी से जल्दी मेडीकल युनिवर्सिटी को नई बिल्डिंग में शिफ्ट किया जायेगा।

 

 

Created On :   24 April 2022 10:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story