बाइकों की भिड़ंत में घायल 3 युवकों की हालत में सुधार

Improvement in condition of 3 youths injured in bike collision
बाइकों की भिड़ंत में घायल 3 युवकों की हालत में सुधार
देर रात हुई मृतकों और घायलों की पहचान बाइकों की भिड़ंत में घायल 3 युवकों की हालत में सुधार

डिजिटल डेस्क  जबलपुर। बरगी थाना क्षेत्र में ग्राम पारा के पास बीती रात दो बाइकों में सीधी भिड़ंत हो गई थी। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं तीन युवक घायल हो गए थे। हादसें में घायल तीनों युवकों की हालत में सुधार होना बताया जा रहा है। वहीं मृतकों व सभी घायलों की पहचान करने के बाद पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।
ज्ञात हो कि बीती रात बरगी क्षेत्र में ग्राम पारा के पास बाइकों में सीधी टक्कर हुई थी। हादसे की जाँच में पता चला था कि मनकेड़ी निवासी भावेंद्र सावतवान उम्र 25 वर्ष, बाइक से अपने साथी शांतनु माली व नीतेश गोंड के साथ बाइक से जा रहा था। ग्राम पारा के पास मुख्य मार्ग पर सामने से आ रहे बाइक सवारों ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी थी। हादसे में दोनों बाइकों पर सवार सभी 5 युवक घायल हुए थे। इनमें से भावेंद्र व एक अन्य की मौके पर ही मौत हो गई थी। जाँच के दौरान हादसे में मृत दूसरे युवक की पहचान सहजपुरी निवासी राहुल पटैल पिता राजेश पटैल के रूप में की गई है। वहीं उसके घायल साथी का नाम पंचम गोंड बताया जा रहा है। पीएम कराने के बाद रविवार को दोनों मृतकों के शवों को परिजनों को सौंप पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।

 

Created On :   31 Oct 2021 10:12 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story