हाइवा की टक्कर में घायल महिला की हालत में सुधार,चालक का अब तक पता नहीं

Improvement in the condition of the woman injured in the collision of Hiva, the driver is not yet known
हाइवा की टक्कर में घायल महिला की हालत में सुधार,चालक का अब तक पता नहीं
तिलवारा थाना क्षेत्र के लम्हेटा बायपास चौक में मृत युवती का शव पीएम के बाद परिजनों को सौंपा हाइवा की टक्कर में घायल महिला की हालत में सुधार,चालक का अब तक पता नहीं

डिजिटल डेस्क जबलपुर।  तिलवारा थानांतर्गत लम्हेटा बायपास चौराहा के पास शुक्रवार की दोपहर तेज रफतार हाईवा की टक्कर में घायल युवती की हालत में आंशिक सुधार हुआ है। वहीं हादसे में मृत युवती का शनिवार की सुबह पीएम के बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया। इसके बाद परिजन शव को उसके गृहग्राम लेकर चले गए। लेकिन इस एक्सीडेंट को अंजाम देने वाले आरोपी हाईवा चालक का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है।
इस संबंध में तिलवारा थाना प्रभारी एलएस झारिया ने बताया कि ग्राम बेनीखेड़ा पाटन िस्थत स्वास्तिक कॉलेज में अध्ययनरत शारदा चौक गढ़ा निवासी 30 वर्षीय प्रियम मेहरा ने मेडिकल कॉलेज पहुंची टीम को जानकारी दी है कि वह नर्सिंग स्टूडेंट है। उसके साथ ही डिण्डोरी निवासी 20 वर्षीय रीतू टेमरे भी पढ़ाई कर रही है। शुक्रवार को वह स्कूटी क्रमांक एमपी 20 एस वाई 6312 में रीतू के साथ मेडिकल यूनिवर्सिटी एवं मेडिकल कॉलेज तक आई हुई थी। इसके बाद जब वे दोनों सगड़ा रोड होकर वापस अपने कॉलेज पाटन जा रहे थे और उस वक्त वह स्कूटी चला रही थी और
पीछे रीतू टेमरे बैठी हुई थी। तभी शाम 3:45 बजे लम्हेटा वायपास चौक पर तिलवारा से आ रहे हाईवा क्रमांक एमपी 20 एचबी 7179 के चालक ने अचानक हाईवा को दाहिने तरफ मोड़ते
हुये स्कूटी में सामने से टक्कर मार दी। इस हादसे में जहां उसे सिर व हाथ पैरों में चोटें आ गईं तो रीतू ने हाईवा में फंसकर दम तोड़ दिया।
इलाज के बाद हालत में सुधार दर्ज-
इस बीच प्रियम मेहरा की मेडिकल कॉलेज में इलाजरत रहते हुए कुछ सुधार दर्ज हुआ है तो वहीं हादसे में काल-कवलित हुई रीतू का सुबह के समय पीएम कर शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। इस बीच आरोपी हाईवा चालक पर 279, 337, 304 ए भादंवि का मामला दर्ज कर उसकी सरगमी से तलाश की जा रही है लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं लग सका है। वहीं थाना प्रभारी एलएस झारिया का कहना है कि चेरीताल कोतवाली के मकान नंबर 1644 निवासी हाईवा मालिक रामकृष्ण व्यास पिता आरपी व्यास को नोटिस जारी कर थाना आने को कहा गया है।                        

 

Created On :   17 Dec 2022 10:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story