- Dainik Bhaskar Hindi
- City
- In 26 passenger trains, double engine will now run between Satna and Katni - order issued
दैनिक भास्कर हिंदी: 26 यात्री गाड़ियों में अब सतना-कटनी के बीच दौड़ेंगे डबल इंजन -आदेश जारी

डिजिटल डेस्क,सतना। मुंबई-हावड़ा रेल खंड के सतना-कटनी जंक्शन के बीच 13 सिंतबर से 26 यात्री गाड़ियां डबल इंजन पर दौड़ेंगी। जबलपुर रेल जोन के सीपीटीएम आरडी मीणा ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। कटनी -सतना जंक्शन के बीच रेल परिचालन की नई व्यवस्था के तहत इलाहाबाद की ओर से कटनी की तरफ जाने वाली 13 जोड़ा चिन्हित गाड़ियों में बिजली इंजन के साथ यहां डीजल इंजन भी लगाया जाएगा। यही डीजल इंजन गाड़ी को कटनी लेकर जाएगा। कटनी में डीजल इंजन अलग कर दिया जाएगा और फिर इलेक्ट्रिक इंजन के साथ गाड़ी आगे की यात्रा करेगी। इसी प्रकार कटनी की ओर से इलाहाबाद की ओर जाने वाली यात्री गाड़ी में इलेक्ट्रिक इंजन के साथ कटनी में डीजल इंजन लगाया जाएगा। ये इंजन सतना में अलग कर दिया जाएगा और फिर गाड़ी इलेक्ट्रिक इंजन के साथ गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।
आखिर,ऐसा क्यों
रेल सूत्रों ने बताया कि सतना से कटनी के बीच 80 किलोमीटर पर रेल विद्युतीकरण का काम अधूरा होने के कारण बीच का रास्ता निकाला गया है। असल में सतना से इलाहाबाद के बीच रेल विद्युतीकरण पूरा हो जाने के बाद रेल प्रशासन अब इलेक्ट्रिक इंजन पर गाडिय़ां चलाने को बेताब है। रीवा-आनंदबिहार सुपर फास्ट में सतना से इलेक्ट्रिक इंजन लगाने की शुरुआत हो चुकी है। सतना से कटनी के बीच अभी भी डीजल इंजन पर ही लंबी दूरी की यात्री गाडिय़ों को चलाने की समस्या है। इसी तरह रीवा के बीच 50 किलोमीटर पर अभी विद्युतीकरण का काम नहीं हो पाया है।
चिन्हित की गईं 13 जोड़ा ट्रेन :
मुंबई-हावड़ा रेल मार्ग के सतना-कटनी जंक्शन के बीच जिन 13 जोड़ा ट्रेनों को डबल इंजन से दौड़ाया जाना है,उनमें दानापुर -सिंकदराबाद , राजेन्द्रनगर -पटना जनता एक्सप्रेस, छत्रपति शिवाजी टर्मिनल से पटना , मुंबई-हावड़ा मेल , पुणे-दानापुर सुपरफास्ट, मुंबई-वाराणसी सीएसटी सुपर फास्ट, एलटीटी -वाराणसी कामायनी एक्सप्रेस, एलटीटी- इलाहाबाद दूरंतो, हावड़ा -इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस, अहमदाबाद -इलाहाबाद एक्सप्रेस, बांद्रा टर्मिनल-पाटिलीपुत्र सुपरफास्ट , बांद्रा टर्मिनल -सहरसा हमसफर एक्सप्रेस और बड़ोदर -वाराणसी महामना एक्सप्रेस शामिल हैं। माना जा रहा है कि इन गाडिय़ों में सतना-कटनी के बीच तब तक मल्टी इंजन (इलेक्ट्रिक के साथ डीजल) अब तब तक दौड़ेंगे,जब तक की सतना -कटनी के बीच विद्युतीकरण का काम पूरा नहीं हो जाता है।
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।