- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- महामारी में पमरे ने आपदा को अवसर...
महामारी में पमरे ने आपदा को अवसर में बदलकर महत्वपूर्ण कार्य किए
पमरे जीएम ने ऑनलाइन कॉन्फ्रेंस में कहा- संकेत मिलते ही यात्री ट्रेनों को चलाया जाएगा
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कोरोना महामारी की आपदा को अवसर में बदलने में पश्चिम मध्य रेलवे ने सफलता पाई है, इस विपरीत समय का फायदा उठाकर पमरे ने कई महत्वपूर्ण काम किए हैं, जिनके कुछ फायदे तात्कालिक रूप से मिले हैं तो बाकी के परिणाम आने वाले समय में उभरकर सामने आएँगे.. यह बात गुरुवार को पमरे के महाप्रबंधक शैलेन्द्र कुमार सिंह ने ऑनलाइन प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भले ही कोरोनाकाल में सीमित यात्री ट्रेनों का संचालन हुआ, लेकिन यात्रियों की सुरक्षा के पूरे इंतजाम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी गई। जहाँ तक मालगाडिय़ों की बात है, पमरे ने बड़ी संख्या में मालगाडिय़ों के साथ पार्सल ट्रेनों को चलाकर दूर-दराज के लोगों तक खाद्य सामग्री के साथ आवश्यक सामग्री जैसे दवाएँ, सब्जी, फल आदि को पहुँचाया। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि यात्री ट्रेनों को चलाने के लिए रेलवे बोर्ड को प्रस्ताव भेजा गया है। वहीं राज्य सरकारों के साथ भी चर्चा की जा रही है। जैसे ही हालात बेहतर होंगे और हमें ट्रेनों को चलाने के संकेत मिलेंगे, हम तुरंत गाडिय़ों को चला देंगे। हमारी पूरी तैयारी है। कॉन्फ्रेंस में अपर महाप्रबंधक शोभन चौधुरी, सीपीआरओ श्रीमती प्रियंका दीक्षित मौजूद थीं।
रेल कोचेस को आइसोलेशन वार्ड में बदला7 पमरे जीएम श्री सिंह ने कहा कि मार्च के बाद से पमरे में रेलवे का प्रदर्शन बेहतर करने और आय बढ़ाने के लिए कई काम किए गए, जिसमें जहाँ एक ओर कोरोना मरीजों के लिए इलाज के लिए रेल कोचेस को आइसोलेशन वार्ड में बदला गया, वहीं श्रमिक गाडिय़ों के यात्रियों को भोजन, पानी और बच्चों के लिए दूध की व्यवस्था की। बैटरी ऑपरेटेड शंटिंग लोको नवदूत लोको इंजन का निर्माण कर मालगाडिय़ों की गतिशीलता बढ़ाई गई। स्टेशन पर यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई। इसी के साथ पमरे जोन के अंतर्गत जबलपुर, भोपाल और कोटा रेल मंडल में बारिश के पहले स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं को बेहतर बनाने, पुल-पुलियों का निर्माण, मरम्मत की गई।
Created On :   14 Aug 2020 6:34 PM IST