जबलपुर में अब तक 85 लोग कारोना संक्रमण से स्वस्थ्य हो चुके - कुल संक्रमित 168

In Jabalpur, 85 people have recovered from Karona infection so far - 168 infected
जबलपुर में अब तक 85 लोग कारोना संक्रमण से स्वस्थ्य हो चुके - कुल संक्रमित 168
जबलपुर में अब तक 85 लोग कारोना संक्रमण से स्वस्थ्य हो चुके - कुल संक्रमित 168

डिजिटल डेस्क जबलपुर । जबलपुर में अब तक 85 लोग कारोना संक्रमण से स्वस्थ्य हो चुके हैं । शहर में अब तक 168 लोग इस संक्रमण को शिकार हो चुके हैं । प्रशासन द्वारा जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि कोरोना पर विजय हासिल करने वाले छह व्यक्तियों को आज शुक्रवार को शाम मेडिकल कॉलेज के सुपर  स्पेशलिटी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर दिया गया । कोरोना से पूरी तरह स्वस्थ होने पर अस्पताल से आज जिन्हें छुट्टी दी गई है उनमें आठ बर्षीय मुशाहिद अजीज , 39 साल के मोहम्मद जमील तथा नूरजहां उम्र 60 बर्ष,  शाहिना परवीन उम्र 34 बर्ष, सफीना उम्र 34 बर्ष एवं  सुल्ताना बेगम उम्र 58 बर्ष शामिल हैं । इस तरह जबलपुर में अब तक कोरोना पॉजिटिव पाये गये 168 लोगों में से 85 स्वस्थ हो चुके हैं ।
 

Created On :   15 May 2020 6:44 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story