- Home
- /
- राज्य
- /
- मध्य प्रदेश
- /
- जबलपुर
- /
- ग्रामीण क्षेत्र में देश बड़े शहरों...
ग्रामीण क्षेत्र में देश बड़े शहरों से वापस आ रहे लोगों के कारण खतरा ज्यादा बढ़ गया - कलेक्टर
डिजिटल डेस्क जबलपुर । कलेक्टर भरत यादव ने वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर जिले के ग्रामीण क्षेत्र में गरीब एवं बेसहारा लोगों तथा बाहर से आ रहे मजदूरों के भोजन आदि की व्यवस्था के लिये जिला रेडक्रॉस सोसायटी के समन्वय में स्वयंसेवी संगठनों की गतिविधियां बढ़ाने की जरूरत बताई है । श्री यादव आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में स्वयंसेवी संस्थाओं की विशेष बैठक को सम्बोधित कर रहे थे । बैठक में पुलिस अधीक्षक अमित सिंह, नगर निगम आयुक्त आशीष कुमार, जिला पंचायत सीईओ प्रियंक मिश्रा , डॉ जितेंद्र जामदार , कैलाश गुप्ता, डॉ पवन स्थापक, डॉ व्ही के पांसे, डॉ प्रवीण दुबे , जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव आशीष दीक्षित मौजूद थे ।
कलेक्टर ने बैठक में कहा कि ग्रामीण क्षेत्र और जिले के छोटे शहरों में बढ़ रहे मूवमेंट को देखते हुए अब यहाँ ज्यादा ध्यान दिए जाने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण का खतरा अभी टला नहीं है बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में देश बड़े शहरों और प्रदेश के अन्य जिलों से वापस आ रहे लोगों के कारण खतरा ज्यादा बढ़ गया है । श्री यादव ने बैठक में कहा कि प्रशासन द्वारा जिले के सभी प्रवेश मार्गों पर चेक पोस्ट स्थापित किये गये हैं और इन चेकपोस्ट पर हर व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है । श्री यादव ने बताया कि प्रशासन के सामने चुनौती अब बाहर से वापस आ रहे इन लोगों के हेल्थ, हाईजीन का ध्यान रखने की है । इसी के साथ बाहर के यहाँ रुक गये मजदूरों के भोजन रहने के इंतजाम पर भी ध्यान देना होगा । इस काम में समाजसेवी संगठनों द्वारा सहयोग किया जा सकता है ।
Created On :   4 April 2020 2:18 PM IST